Hindi Essay, Paragraph on “Doctor ”, “डॉक्टर”, Hindi Anuched, Nibandh for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

डॉक्टर

Doctor 

चिकित्सा एक पवित्र व्यवसाय है। डॉक्टर अपना पूरा जीवन रोगियों का उपचार करने में बिता देते हैं। समाज में डॉक्टरों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। डॉक्टर केवल भारत में ही नहीं, अपितु पूरे विश्व में श्रद्धा के पात्र समुझे जाते हैं।

जब भी बीमार पड़ते हैं हमें इलाज के लिये डॉक्टर की याद आती है। रोगी के लक्षणों और स्थिति को देखकर डॉक्टर रोगी को दवा देते हैं। की बीमारी की अवस्था में कई बार डॉक्टर हमें खुन की जाँच और एक्स-रे वगैरह कराने को कहते हैं। इन जाँच-परीक्षणों की रिपोर्ट के आधार पर वह हमारा इलाज करता है।

चोट लगने पर डॉक्टर घाव को साफ करते हैं और पट्टी बांधते हैं। हमारे ग को दूर करने के लिये वह कई बार दवा की सूई भी लगाते हैं। अधिक गम्भीर बीमारी या चोट के होने पर वह हमें आगे बेहतर इलाज के लिये अस्पताल जाने की सलाह देते हैं।

डॉक्टर कई प्रकार के होते हैं। जो सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज करते हैं, उन्हें सामान्य चिकित्सा कर्त्ता कहते हैं। जिन्होंने किसी रोग में विशेषज्ञता प्राप्त की होती है उन्हें रोग-विशेषज्ञ कहते हैं। रोगी डॉक्टर पर पूर्ण विश्वास करते हैं और उसकी बात का पूरा पालन करते हैं। डॉक्टर को अगर धरती का भगवान कहा जाये तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

Leave a Reply