Hindi Essay, Paragraph on “Dakiya”, “डाकिया”, Hindi Anuched, Nibandh for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

डाकिया

Dakiya 

डाकिया एक प्रमुख सरकारी कर्मचारी है जिससे सभी परिचित होते हैं। यह डाक विभाग के लिये काम करता है। उसका काम पत्र, मनीऑर्डर एवं पार्सलों को ठीक पतों पर पहुँचाना होता है।

हर डाकिये को क्षेत्र बांट दिया जाता है जिसमें वह डाक वितरित करता है। सभी बड़े शहरों, नगरों और गाँवों इत्यादि में डाकिये को साइकिल लेकर मत देखा जा सकता है। देश के बहुत-से दूरवर्ती इलाकों में डाकिये पैदल भी डाक बांटते हैं।

बहुत-से लोगों का अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों के बारे में जानने का माध्यम पत्र ही होते हैं। ऐसे घरों में डाकिये की प्रतीक्षा बहुत उत्सुकता से की जाती है। ऐसा अक्सर ग्रामीण इलाकों में होता है। हमारे देश की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा अनपढ़ है, अत: कहीं-कहीं डाकिया उनके पत्र पढ़ता और लिखता भी है। हालांकि यह उसके काम का हिस्सा नहीं है मगर वह लोगों की सहायता खुश हो कर करता है।

डाकिया एक मेहनती व्यक्ति होता है। सर्दी-गर्मी हो या बरसात, उसका काम निरन्तर जारी रहता है। त्योहार के दिनों में उसका काम और भी बढ़ जाता है। उसे बहुत कम छुट्टियाँ मिलती हैं।

Leave a Reply