मेज
Table
यह मेज है। यह लकड़ी की बनी हुई है। इसकी चार टाँगे हैं। इसका रंग भूरा है। मेज कई आकारों में बनाई जाती है। जैसे–चोकोर, त्रिभुजाकार, आयताकार तथा गोलमेज। परन्तु मेरी मेज आयताकार है। इस पर गाढ़े भूरे रंग की पोलिश की गई है। यह मेज 2 फुट ऊँची है। इस मेज में तीन खाने बनाए गए हैं। इस मेज को मेरे पढ़ने वाले कमरे में रखा गया है ताकि मैं इस पर अपनी किताबें रखकर अपना स्कूल का काम कर सकें। इसमें जो तीन खाने हैं। मैंने उनमें अपने हिसाब से सामान रखा है जैसे पहले खाने में मेरी किताबे हैं दूसरे खाने । में मेरी कॉपियाँ रखी हैं तथा तीसरे खाने में मैंने अपने पैन, पेंसिल, रबड़ इत्यादि रखे हुए हैं। यह किताब मेरे पिताजी मेरे लिए सदर बाजार से लाए थे। यह मेज। सात सौ रुपए की है। इस मेज के साथ में मैंने अपनी कुर्सी भी रखी हुई है। जिस पर बैठकर मैं अपना विद्यालय का कार्य करता हूँ। मैं इस मेज को रोज साफ करता हूँ तथा इस पर रखी अपनी किताबों को रोज़ पक्तियों में रखता हूँ। यह मेज मेरे लिए बहुत उपयोगी है। इस पर बैठकर मैं अपनी पढ़ाई करता हूँ तथा मैं हमेशा चुस्ती से काम करता हूँ। मैं इस पर बैठकर चाय भी पीता हूँ मैं अपनी मेज को बहुत पसन्द करता हूँ।