समय की महत्ता
Samay Ki Mahatta
किसी ने ठीक ही कहा है कि समय धन के समान है। अत: सावधानी और सतर्कता से हम अपने धन का हिसाब तो रखें पर समय के हिसाब में थोड़ा ज्यादा ही सावधानी बरतें। कारण धन आता-जाता रहता है, किन्तु गया समय फिर वापस नहीं आता। समय का बजट बनाना जिसने सीख लिया उसने जीने की कला सीख ली, सुख और समृद्धि के भंडार की कुंजी प्राप्त कर ली।समय-विभाजन के अनुसार काम करने पर हम देखेंगे कि हमारे जीवन की व्यस्तता के बीच भी कितनी निश्चिंतता आ जाती है। सभी काम सुचारू रूप से निश्चित समय पर अनायास होते चलते हैं। कसरत के लिए समय निकल आता है, आध्यात्मिक मनन-चिंतन के लिए भी और पठन-पाठन के लिए भी। यही नहीं, अपने व्यवसाय में भी हम पहले से कहीं अधिक कुशल, कहीं अधिक सक्षम बन जाते हैं। सारी उतावली, सारी परेशानी न जाने कहाँ काफूर हो जाती है। हम जीवन में क्या चाहते हैं ? सुख, समृद्धि, शांति, यही न। किन्तु ये चीजें तभी मिल सकती हैं, जब इनको पाने का निरंतर प्रयास करते चलें। यदि हम व्यायाम के लिए, चिंतन के लिए, अध्ययन के लिए समय नहीं निकाल पाएँगे तो हमारा तन-मन कैसे स्वस्थ और सबल बन सकेगा ? अत: जीवन को सही अर्थों में सफल बनाने के लिए यह आवश्यक है कि हम इन सभी की साधना में रोज कुछ न कुछ समय लगाएँ और यह तभी संभव हो सकेगा जब हम अपने समय का ठीक विभाजन कर लें। वस्तुतः जो समय की कद्र करना सीख गया, वह सफलता का रहस्य समझ गया। हम अपने सुख, अपनी समृद्धि के लिए अपना समय-विभाजन जितना शीघ्र कर लें, उतना ही अच्छा होगा क्योंकि किसी मनीषी ने यह चेतावनी पहले ही दे रखी है कि ‘समय और लहरें’ किसी की प्रतीक्षा में खड़ी नहीं रहती।