पहाड़ों का दृश्य
Phadon ka Drishya
धरती की गोद में कहीं जल है, कहीं जंगल, कहीं भूमि तो कहीं आकाश चूमते पहाड़।
शिमला, मसूरी, मनाली आदि सभी पहाड़ी शहर हैं। गरमी से बचने के लिए लोग यहाँ मई-जून की छुट्टियाँ बिताने आते हैं। पहाड़ों से होते हुए जब हम इन शहरों तक पहुँचते हैं तो कई तरह के जंगली फूल-पौधे हमें देखने को मिलते हैं। पहाड़ों के बीच से गिरतेझरने बहुत सुंदर लगते हैं।
दो पहाड़ों के बीच में वादी होती है। इनसे बहती नदियों में नाव चलाना बहुत रोमांचक लगता है। पहाड़ों को सीढ़ी की तरह काटकर लोग इन पर खेती करते हैं। गहरे-हल्के हरे रंग की यह खेती दूर से बहुत आकर्षक लगती है।
बरफ़ से ढके पहाड़ और भी सुंदर लगते हैं। इन पर लोग तरहतरह के खेल खेलते हैं। मुझे पहाड़ देखना अच्छा लगता है।