Hindi Essay on “Meri Class Teacher”, “मेरी कक्षा अध्यापिका”, for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

मेरी कक्षा अध्यापिका

Meri Class Teacher

 

मेरी कक्षा अध्यापिका बहुत सुन्दर है। वह गोरे रंग की हैं तथा वह बहत दयालु भी है। उनका नाम श्रीमति अनु आहुजा है। वह हमें अंग्रेजी और गणित पढ़ाती है वह पैंतीस साल की है। वह हमेशा खुश नजर आती हैं।

वह बहुत अच्छी अध्यापिका हैं। जब कभी कोई बच्चा ठीक ढंग से याद नहीं कर पाता तो वह कभी भी गुस्सा नहीं होती बल्कि उसे प्यार से समझाकर याद करवाती हैं। वह बच्चों को याद करने के लिए बार-बार कहतीं हैं। तथा अगर एक बार समझ में नहीं आता तो बार-बार समझाती हैं। वह हमें बहुत साधारण तथा साफ तरीके से समझाती हैं। इसी कारण हमें उनका पढ़ाया हुआ बहुत अच्छी तरह से समझ आ जाता है।

वह हमेशा हमें अनुशासन की शिक्षा देती हैं तथा सच बोलने को कहती हैं। जब हम गलती करते हैं तो वह हमें डाँटती भी हैं। वह बड़े प्यार से बोलती है तथा उन्हें बच्चों से बहुत प्यार है। वह हमेशा बच्चों को साफ रहने के लिए कहती हैं।

वह हमें समझाने के लिए तथा पढाई को रोचक बनाने के लिए खिलौने, नक्शें तथा चार्ट का सहारा लेती हैं। तथा इन सबके द्वारा हमें आसानी से समझा देती हैं। वह हमारी कक्षा का पूरा ध्यान रखती है तथा हमें कई बार माने के लिए भी ले जाती हैं। वह हमें इतना अच्छा पढ़ाती हैं कि हमारा कक्षा का परिणाम बहुत अच्छा आता है। मुझे अपनी अध्यापिका बहुत अच्छी लगती है।

Leave a Reply