मेरी पाठशाला का वार्षिकोत्सव / वार्षिक उत्सव
Mere School ka Annual Function
हर वर्ष हर पाठशाला में अनेक उत्सव और पर्व मनाए जाते हैं। इन सबका अपना महत्त्व होता है। इनमें से वार्षिक उत्सव सबसे महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन पाठशाला की स्थापना हुई थी।
इस उत्सव के निकट आते ही बहुत-सी तैयारियाँ शुरू हो जाती हैं। सजावट, मुख्य अतिथि का स्वागत, नाच-गाना, इन सभी का कार्य अलग। अलग अध्यापक करते हैं। हमारी पाठशला में हर बच्चे को किसी-न। किसी कार्यक्रम में अवश्य भाग दिया जाता है।
इस बार हमारे शहर के मेयर को मुख्य अतिथि बनाया गया। दीप। जलाने के बाद वंदना हुई फिर छोटे बच्चों का नाच हुआ। इसके बाद बड़े बच्चों ने वाद्यों पर कमाल दिखाया। एक नाटक का भी आयोजन हुआ।
सभी निपुण बच्चों को पुरस्कार देकर समारोह समाप्त हुआ। इसकी सफलता से प्रसन्न होकर हमें दो दिन का अवकाश भी दिया गया।