इंटरनेट का उपयोग
Internet ka Upyog
आज समस्त विश्व में तकनीकी क्षेत्र में अत्यंत प्रगति हुई है, जिसका एक परिणाम इंटरनेट भी है। प्रत्येक अषय से जुड़ी जानकारी हमें इंटरनेट दवारा आसानी से उपलब्ध हो जाती है। चाहे वह पढ़ाई से संबधित हो या मनोरंजन से जुड़ा हुआ विषय, भ्रमण से संबंधित हो या राजनीति से संबंधित, हर प्रकार की जानकारी इंटरनेट से उपलब्ध है। हम अपने प्रदेश या देश की नहीं सारे विश्व की हर प्रकार की जानकारी इंटरनेट से प्राप्त कर सकने आज इंटरनेट के आविष्कार ने व्यक्तियों को पंक्तियों में खड़े रहकर घंटें रेलवे बुकिंग, हवाई यात्रा बुकिंग, टेली या बिजली के बिल जमा करने में होने वाली समय की बर्बादी से बचाया है। इंटरनेट द्वारा पत्र या संदेश भेजे जा सकते हैं। ई-मेल द्वारा हम अपने मित्रों, परिचितों या व्यापारिक प्रतिष्ठानों से घर बैठे पत्र-व्यवहार कर सकते हैं। इंटरनेट द्वारा हम शिक्षा, शिक्षण संस्थान, स्कूल, विश्वविद्यालय उनमें प्रवेश आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आज इंटरनेट अपने साथ हमारे जीवन में परेशानियाँ भी लाया है। इंटरनेट द्वारा नए प्रकार के अपराधों का जन्म हुआ है जिन्हें साइबर क्राइम या इसके माध्यम से चोरी करने वालों को हैकर्स कहा जाता है। अनेक अपराधी इसके द्वारा दूसरी बड़ी कंपनियों के प्रोजेक्ट या भविष्य की योजनाएँ चोरी करके दूसरी कंपनी को बेच देते हैं, इससे उस कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो जाता है। अनेक छात्र व मनचले लड़के लड़कियों को अश्लील ई-मेल भेज कर उन्हें मानसिक परेशानी देते हैं। इस प्रकार के अपराधी या ई-मेल भेजने वाले लोग आसानी से पकड़ में नहीं आते, जब तक पूरी छानबीन न हो। इनसे निपटने के लिए साइबर अपराधियों के लिए कानून बनाए जा रहे हैं।