Hindi Essay on “Hum Aur Samachar”, “हम और समाचार” Complete Paragraph, Speech for Students.

हम और समाचार

Hum Aur Samachar

 

समाचार-पत्र मानव ज्ञान के विकसित साधनों की एक अटूट श्रृंखला है। समाचार-पत्र ने वर्तमान युग में मानव के जीवन में अपना महत्त्वपूर्ण स्थान बना लिया है। मानव-मन सदा से जिज्ञासु रहा है। वह विभिन्न देशों में घटित होने वाली घटनाओं तथा सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक परिवर्तनों एवं वैज्ञानिक आविष्कारों का ज्ञान प्राप्त करना चाहता है। यही कारण है कि प्रत्येक जागरुक नागरिक प्रतिदिन प्रात:काल बड़ी उत्सुकता से समाचार-पत्र की प्रतीक्षा करता है और जब तक ताजा समाचार-पत्र नहीं पढ़ लेता तब तक उसको चैन नहीं आता। आज के युग में समाचार पत्रों का महत्त्व सर्वविदित है। यद्यपि आधुनिक वैज्ञानिक युग में समाचार जानने के लिए इंटरनेट, टेलीविजन, रेडियो, टेलेक्स आदि अनेक साधन उपलब्ध हैं तथापि समाचार-पत्रों का महत्त्व कम नहीं हुआ है क्योंकि इनको अपेक्षा अन्य साधन महँगे हैं तथा वे सर्वसुलभ भी नहीं हैं। समाचार-पत्र घर बैठे ही व्यक्ति को देश-विदेश की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक, खेलों की दुनिया की समस्त खबरें और विश्लेषण विस्तृत रूप में प्रदान करते हैं। प्रजातंत्र के इस युग में समाचार-पत्रों की विशेष उपयोगिता है। ये जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। ये जनमत का निर्माण करते हैं, सरकार के जनहित कार्यों की प्रशंसा करते हैं और जनहित विरोधी कार्यों को जनता के समक्ष प्रकट करते हैं।

Leave a Reply