हमारी पाठशाला का खेल दिवस
Hamari Pathshala ka Sports Day
सभी पाठशालाओं में खेल और स्वास्थ्य का महत्त्व बताने के लिए खेल दिवस का आयोजन अवश्य होता है। हमारी पाठशाला में भी हर वर्ष नवंबर में इसका आयोजन किया जाता है।
खेल दिवस का प्रारंभ मुख्य अतिथि को सलामी व बच्चों द्वारा परेड से हुआ। इसके बाद सौ, दो सौ और चार सौ मीटर की दौड़ हुई। छोटे बच्चों के लिए बोरी दौड़, चम्मच में नींबू मुँह में दबाकर होने वाली । दौड़ और स्केटिंग व तैराकी का आयोजन किया गया।
एक विशेष रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। अंत में सभी अध्यापकों के बीच दौड़ हुई। हमारी अध्यापिका वितीय आई।
मुख्य अतिथि ने जीतनेवाले बच्चों को पुरस्कार दिए और अन्य सभी बच्चों को निराश न होने को कहा।
बोरी दौड़ में प्रथम आने पर मुझे भी पुरस्कार मिला और मैं इसी से पूरा दिन बहुत उत्साहित रहा।