Hindi Essay on “Cricket ka Khel”, “क्रिकेट का खेल”, for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

क्रिकेट का खेल

Cricket ka Khel

 

हमारे देश भारत में अनेक प्रकार के खेल खेले जाते हैं तथा जिनमें से कुछ खेल प्रसिद्ध भी हैं। परन्तु क्रिकेट का खेल सर्वाधिक लोकप्रिय है। सभी लोग चाहे व बूढ़े हों जवान हों या फिर बच्चे व महिलाएँ हों सभी इस खेल को बहुत पसंद करते हैं।

सबसे पहले क्रिकेट का खेल इंग्लैंड में शुरू हुआ था। परन्तु अब यह काफी देशों में लोकप्रिय हो गया है तथा भारत में भी बहुत रोचकता से खेला जाता है। आज यह खेल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, श्रीलंका, वेस्टडीज, दक्षिणी अफ्रीका व न्यूजीलैंड आदि प्रमुख हैं। यह आजकल इतना अधिक लोकप्रिय हो गया है कि लोग अपना खाना-पीना सब भूलकर क्रिकेट देखने के लिए बैठ जाते हैं।

जिस दिन क्रिकेट का मैच होता है उस दिन बाजारों व सिनेमाघरों में भी केम भीड़ हो जाती है तथा मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ स्टेडियम में चली जाती है। क्रिकेट के खेल में दो टीमें होती हैं जिनमें प्रत्येक टीम में ग्यारह खिलाड़ी होते हैं। खेल आरम्भ होने से पहले टॉस या जाता है और जिस भी टीम का खिलाड़ी टॉस जीतता है वह यह निर्णय लेता है कि उसकी टीम पहले फील्डिग करेगी या बैटिंग। यह मैच वैसे तो पाँच दिनों तक खेला जाता है परन्तु अब यह एक दिवसीय मैच हो गया है। यह अधिक लोकप्रिय होता जा रहा है। इस मैच में जो जितने अधिक रन बनाता है वही टीम विजयी घोषित की जाती है।

भारत में भी क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है तथा भारत इस खेल में ‘वर्ल्ड कप’ भी जीत चुका है। पहले समय में नवाब पटौदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रविशास्त्री यह सब अच्छे खिलाड़ी थे। भारतीयों ने पहला वर्ल्ड कप 1983 में जीता था तब कपिल देव भारतीय टीम के कप्तान थे। आज वर्तमान में सचिन तेन्दुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ इत्यादि अच्छे तथा श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। इस प्रकार क्रिकेट अब भारतीयों का प्रिय व मनोरंजक खेल हो गया है।

Leave a Reply