Hindi Essay on “Black Board”, “श्याम-पट ( ब्लैक-बोर्ड )”, for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

श्याम-पट ( ब्लैक-बोर्ड )

Black Board

 

यह एक श्यामपट है। यह काले रंग का है। यह लकड़ी का बना है तथा यह दीवार के बीच में ही बनाया गया है। हमारी कक्षा बहुत खुली तथा बड़ी है। तथा उसी के हिसाब से ही श्यामपट बनाया गया है। हमारे प्रधानाचार्य जो इसे सदर बाजार से लाए थे। इसके ऊपर सफेद चॉक से लिखा जाता है। हमारे अध्यापक भी इस पर लिखने के लिए सफेद चॉक का इस्तेमाल करते हैं। इस पर विभिन्न रंगों के चॉक से भी लिखा जा सकता है। परन्तु सफेद चॉक से लिखे जाने पर बिल्कुल साफ दिखता है। इस पर लिखाई बहुत सुन्दर आती है। इसके पास ही एक मेज भी रखी है। जिस पर चॉक का डिब्बा तथा पोंछने का कपड़ा रखा है। इसको कपड़े से साफ करने पर यह बिल्कुल साफ हो जाता है।

यह बहुत उपयोगी है। हमारे गणित के अध्यापक इसी पर हमें गणित के सवाल करके दिखाते हैं तथा हमें समझाते हैं। फिर विद्यार्थी इस श्यामपट पर लिखे गए महत्वपूर्ण वाक्यों को अपनी कॉपियों में उतार लेते हैं। श्यामपट के ऊपर एक कोने में तिथि लिखी जाती है। तथा दूसरी तरफ कक्षा में उपस्थित बच्चों की संख्या लिखी जाती है। तथा इनके बीच में कोई शिक्षाप्रद वाक्य लिखा जाता है। यह बहुत उपयोगी वस्तु है क्योंकि इसी के कारण हम अध्यापक के समझाए गए विषयों को भलीभाँति समझ पाते हैं। मुझे अपना श्यामपट बहुत अच्छा लगता है।

Leave a Reply