रमेश कृष्णन
Ramesh Krishnan
जन्म : 5 जून, 1961
जन्मस्थान : चेन्नई (तमिलनाडू)
भारत के प्रख्यात टेनिस खिलाड़ी रामनाथन कृष्णन के पुत्र रमेश कृष्णन भी टेनिस के श्रेष्ठ खिलाड़ीबने। उन्होंने 1979 में जूनियर विंबलडन चैंपियनशिप जोती और विश्व में नम्बर एक जूनियर खिलाड़ी की रैंकिंग प्राप्त की।
रमेश कृष्णन ने अपने पिता की भांति भारत को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई। उन्होंने अपने पिता का अनुसरण करते हुए 1979 में जूनियर विंबलडन चैंपियनशिप जीत ली। जूनियर फ्रेंच टाइटल जीतकर नंबर एक जूनियर खिलाड़ी बन गए।
सीनियर स्तर पर भी रमेश कृष्णन 1986 में विंबलडन में क्वार्टर फाइनल तथा 1981 तथा 1987 में यू.एस. ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुँचे।
रमेश कृष्णन का डेविस कप का रिकार्ड प्रशंसनीय रहा। 1987 में भारत रमेश कृष्णन के योगदान से ही तीसरी बार डेविस कप के फाइनल तक पहुंचा। इस प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया के अति अनुभवी वली मसूर को सीधे सेटों में हराकर वे निर्णायक स्थिति तक पहुंच गए।
1992 में बार्सिलोना ओलंपिक खेलों में रमेश कृष्णन भारत के लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाकर पुरुषों की डबल्स प्रतियोगिता में खेले और क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। ए.टी.पी. टूर में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहने के कारण रमेश कृष्णन 1985 में विश्व में एकल रैंकिंग में 23वां स्थान प्राप्त कर सके।
उपलब्धियां :
- 1979 में रमेश कृष्णन ने जूनियर विंबलडन खिताब जीता।
- जूनि. फ्रेंच टाइटल जीतकर विश्व रैंकिंग में नं. 1 जूनि. खिलाड़ी बन गए।
- 1986 में विंबलडन में वह क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
- 1987 में आस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध अनुभवी खिलाड़ी वली मसूर को हराया।
- 1992 में बार्सिलोना ओलंपिक में युगल मुकाबले में खेलते हुए क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे।