अपने भाई के विवाह में शामिल होने के लिए चार दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र।
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
डी. ए. वी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधी नगर,
दिल्ली-321 29
जनवरी, 200…
विषय-अवकाश हेतु प्रार्थना-पत्र।
श्रीमान् जी,
निवेदन यह है कि मेरे पूज्य भ्राता जी का पाणिग्रहण संस्कार 29 जनवरी, 200… को होना निश्चित हुआ है। विवाहोत्सव की तैयारी, अतिथियों के आदर सत्कार तथा विवाह की इस मंगल वेला में चार दिन तक पर रहना आवश्यक है। आपसे प्रार्थना है कि मुझे दिनांक 29 जनवरी, 200….. से 1 फरवरी, तक चार दिन का अवकाश प्रदान कर कृतार्थ करें।
आपकी अति कृपा होगी।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
देवेंद्र कुमार गोयल
कक्षा अष्टम ‘ब’
क्रमांक……36
Very nice to provement
nice letter i have written it in my Hindi copy