Hindi Patra Lekhan “फीस माफी हेतु प्रधानाचार्य को पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Examination.

प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए जिसमें अपनी आर्थिक स्थिति का संक्षिप्त विवरण देते हुए शल्क मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई हो।

प्रति

प्रधानाचार्य

केंद्रीय विद्यालय

दिल्ली

विषय : फीस माफी हेतु।

महोदय

निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे पिता जी का स्कूटर पिछले माह ब्लूलाइन नस से टकरा गया जिसके कारण उन्हें गंभीर चोटें आई। वे अब लंबे समय तक बिस्तर से नहीं उठ सकेंगे। घर में उनके सिवाय और कोई कमाने वाला नहीं है। हम तीन भाई-बहन हैं तथा सभी स्कूल में पढ़ते हैं। इस स्थिति में या तो में स्कूल छोड़ दूं या आप मेरी फीस माफ कर दें। मैंने नवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। यदि आप मेरी फीस माफ क दें तो मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँगा। आशा है आप मेरी मदद करेंगे।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

क ख ग

दिनांक : 15-05-20…

Leave a Reply