Ek Sipahi Ki Atmakatha “एक सिपाही की आत्मकथा” Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph for Class 8, 9, 10, 12 Students.

एक सिपाही की आत्मकथा

Ek Sipahi Ki Atmakatha

सिपाही से सभी परिचित होते हैं । इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। यह खाकी वर्दी पहनता है । इसके हाथ में एक डंडा या बन्दूक होती है। इसके सिर पर एक टोपी होती है । इसका काम कानन का पालन करना और करवाना है । यह भले आदमियों का दोस्त तथा अपराधियों का दुश्मन होता है । यह अपराधियों को पकड़कर कानून के हवाले कर देता है।

सिपाही को पुलिसवाला भी कहा जाता है । पुलिस का काम समाज में शांति बनाए रखना है । इसका काम देश के कानून का लोगों से पालन करवाना भी है । परन्तु कुछ लोग कानून तोड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं। य लोग दंगा-फसाद, चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण जैसे अपराध करते ही रहते हैं । पुलिसवाला ऐसे लोगों की तलाश करता है । उन्हें पकड़कर वह थाने ले आता है । थाने में उससे पूछताछ की जाती है । पूछताछ के द्वारा पुलिस असली अपराधियों का पता लगाती है । वह अपराध के कारणों की जाँच-पड़ताल करती है । शीघ्र ही उसे अदालत में पेश किया जाता है । अपराधी को सजा देने का कार्य अदालत करती है। पुलिसवाले को अदालत के आदेश का पालन करना पड़ता है।

पुलिसवाले थाने में ड्यूटी करते हैं । थाने या पुलिस स्टेशन में कई पुलिसवाले होते हैं । इन्हें थाने के अधिकारी विभिन्न स्थानों में तैनात करते है । पुलिसवाले अपराधियों के छिपने के स्थान पर छापा मारते हैं। ये पॉकेटमारों, चोरों और डकैतों को पकड़कर लोगों के जान-माल की सुरक्षा करते हैं । कभी-कभी पलिसवालों को अपराधियों से लड़ना भी पड़ता है। एसा स्थिति में उसकी जान पर बन आती है । पुलिसवाले अपनी जान पर खेलकर समाज को सरक्षा प्रदान करते हैं। वे हर समय सावधान और चौक रहते हैं।

शहरों में पुलिस यातायात व्यवस्था सँभालती है । यातायात पुलिस को चौराहों पर देखा जा सकता है । इनकी पोशाक अलग होती है । ये मुँह से सीटी बजाते हैं तथा हाथ से वाहनों को रुकने या जाने के लिए इशारा करते हैं । यातायात पुलिस ट्रैफिक जाम जैसी स्थितियों को रोकने में मदद करती है । ये दुर्घटना को रोकने में भी हमारी मदद करते हैं । हमें यातायात के नियमों का पालन कर यातायात पुलिस की मदद करनी चाहिए।

पुलिस जनता की हिफाजत करती है । अतः हमारा कर्त्तव्य है कि हम पुलिसवालों की मदद करें । जनता की मदद से पुलिसवालों को अपराधियों तक पहुँचने में आसानी हो जाती है । पुलिस और जनता के सहयोग से समाज में शांति रहती है । आम लोग स्वयं को सुरक्षित महसूस करने लगते हैं । जब जनता पुलिस की मदद करती है तो समाज में कानून और व्यवस्था की स्थापना करने में आसानी हो जाती है । पुलिस की मदद का एक सरल तरीका यह है कि लोग देश के नियमों का पालन करें तथा अपराधियों की किसी भी प्रकार की मदद न करें।

पुलिसवाले का काम काफी कठिन होता है । फिर भी उसे अधिक वेतन नहीं मिलता है । उसे पूरा-पूरा वेतन दिया जाना चाहिए । ड्यूटी करते हुए मृत्यु होने पर उसके परिवार वालों को पर्याप्त मुआवजा देना चाहिए । पुलिस का भी यह कर्त्तव्य है कि वह आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करे । कुछ पुलिस वाले आम लोगों के साथ बुरा बर्ताव करते हैं । यह उचित नहीं है । इससे आम लोगों की परेशानियाँ और बढ़ जाती हैं । दूसरी ओर | लोगों के बीच पुलिस की छवि भी खराब हो जाती है।

Leave a Reply