दुकानदारों में बढ़ती जमाखोरी की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।
काजल
म.न. 256
सेक्टर 15, चंडीगढ़
13-5-2014
सेवा में
मुख्य संपादक
दैनिक भास्कर
चंडीगढ़
महोदय!
मैं आपके दैनिक समाचार पत्र की नियमित पाठक हूँ। मैं अपने विचार आम जनता तक तथा सरकारी अधिकारियों तक पहुँचाना चाहती हूँ। कृपया इन्हें छापकर अनुगृहीत करें।
आज देश में महंगाई मुंह फाड़े खड़ी है। इसे बढ़ाने के पीछे जहाँ अन्य कारण हैं, वहाँ दुकानदारों की जमाखोरी भी एक बड़ा कारण है। बाजार में माँग और आपूर्ति का सिद्धांत काम करता है। अनेक बेईमान दुकानदार माल को गोदामों में जमा करके बनावटी कमी पैदा करते हैं। लोगों में हाहाकार मच जाता है तो वे मनमाने दामों पर माल बेचते हैं और काला धन कमाते हैं। ऐसा करना सरासर भ्रष्टाचार है। जमाखोरी की इस आदत को सख्ती से रोका जाना चाहिए। मैं सरकारी अधिकारियों से निवेदन करती हूँ कि वे भ्रष्ट दुकानदारों के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही करें तथा देश को कालाबाजारी से बचाएँ।
धन्यवाद!
भवदीया
काजल