Dhumrapan nishedh kanoon ko sakht banane hetu swasthya mantri ko patra, “धूमपान निषेध कानून को सख्त बनाने के लिए स्वास्थ्य-मंत्री को पत्र”.

सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर धूमपान निषेधके बोर्ड लगाए हैं। क्या इसका कोई प्रभाव पड़ता है? इस विषय पर कानून को सख्त बनाने के लिए स्वास्थ्य-मंत्री को पत्र लिखिए।

 

सेवा में

स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार

नई दिल्ली।

विषय-धूम्रपान-निषेध संबंधी कार्यवाही

महोदय

निवेदन है कि आपके मंत्रालय ने सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध करने के लिए अनेक उपाय किए हैं। ये प्रयास प्रशंसनीय हैं। जगह-जगह इस बारे में लोगों को सावधान करने के लिए ‘धूम्रपान निषेध’ के बोर्ड लगाए गए हैं। परंतु देखने में आ रहा है कि लोग इन बोर्डों की परवाह नहीं कर रहे। वे सरेआम धूम्रपान कर रहे हैं। मेरा निवेदन है कि आप इस बारे में कुछ सख्त और ठोस कार्यवाही करें। किसी जाँच-दल को छापा मारने के लिए कहें। इससे दोषी नागरिकों के दिल में डर बैठेगा। तभी धूम्रपान रुक सकेगा।

अपेक्षित कार्यवाही की प्रतीक्षा में-

भवदीय

साहिल चतुर्वेदी

235 सी• सेक्टर-8

रोहिणी, दिल्ली।

  1. 3. 2014

Leave a Reply