Computer Aaj ki Avashyakta “कंप्यूटर आज की आवश्यकता” in Hindi Best Essay for Class 9, 10, 12 Students

कंप्यूटर आज की आवश्यकता

Computer Aaj ki Avashyakta

रूपरेखा 

विज्ञान को अदभुत देन, वर्तमान समय की जरूरत, सूचना क्रांति, कंप्यूटर और मनोरंजन, कंप्यूटर का उपयोग, कंप्यूटर शिक्षा का महत्त्व।

कंप्यूटर मनुष्य को विज्ञान की एक अद्भुत देन है । आज चारों ओर कंप्यूटर का बोलबाला है। कंप्यूटर और उसके प्रयोगों के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों की संख्या बहुत बढ़ गई है। आज के युग को ‘कंप्यूटर का युग’ कहा जाता है। कंप्यूटर के इस युग में मनुष्य विकास की नई-नई मंजिलों को छू रहा है।

कंप्यूटर वर्तमान समय की आवश्यकता बन गया है । प्रायः सभी निजी और सरकारी कार्यालयों में इसका प्रयोग होने लगा है । इसके बिना कार्यालय अधूरा-अधूरा सा लगता है । यह हमारे सभी कामों में सहायता करता है । कार्यालयों की आमदनी और खर्च का विवरण, खातों का हिसाब, कर्मचारियों का वेतन आदि कितनी ही बातों का लेखा कंप्यूटर में सुरक्षित रहता है । बटन दबाते ही सारा ब्यौरा सामने आ जाता है।

रेलवे, हवाई जहाज आदि की टिकटों की लाइन अब अधिक लंबी नहीं होती है । कंप्यूटर आरक्षण व्यवस्था में बहुत मदद करता है । देश के सभी टिकट काउंटर आपस में जुड़े होते हैं । कहीं से भी कहीं के लिए टिकटों का आरक्षण कराया जा सकता है । कंप्यूटर पर इसके बारे में सारी जानकारी उपलब्ध रहती है।

कंप्यूटर सूचना क्रांति को लाने में अहम भूमिका निभाता है । कंप्यूटरों को इंटरनेट से जोड़ा जा सकता है । इससे एक ही स्थान पर सारी जानकारी उपलब्ध हो जाती है । व्यापारियों को इसके द्वारा व्यापार करने में काफी सुविधा होती है। समाचार-पत्र, पत्रिकाएँ आदि इंटरनेट पर पढ़ी जा सकती हैं । अब परीक्षा-परिणाम घर-बैठे देखना संभव हो गया है।

मनोरंजन की दृष्टि से भी कंप्यूटर बहुत उपयोगी है। कंप्यूटर की स्क्रीन पर तरह-तरह के खेल खेले जा सकते हैं । इस पर फिल्में देखी जा सकती हैं और मनपसंद गाने सुने जा सकते हैं । बच्चों को कंप्यूटर के खेल बहुत आकर्षित करते हैं । बच्चे खेल-खेल में ही कंप्यूटर के बारे में अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

कंप्यूटर के प्रयोग के कारण हमारा जीवन आसान हो गया है। बिजली, पानी, टेलीफोन आदि का बिल सरलता से जमा हो जाता है । इनके बिल कंप्यूटर पर ही तैयार किए जाते हैं । बैंकों का सारा हिसाब-किताब कंप्यूटर पर होता है । रुपया जमा करने और निकालने का काम चुटकियों में हो जाता है । कंप्यूटर का प्रयोग समय और धन की बचत कराता है । यह सही गणनाएँ देता है । लंबी-लंबी संख्याओं के जमा, घटा, गुणा-भाग सेकंडों में कर देता है । यह वायुयानों और अंतरिक्ष यानों के संचालन में भी बहुत मदद करता है । अंतरिक्ष विज्ञान के विकास में कंप्यूटरों का बहुत बड़ा योगदान है । कंप्यूटर हमारे जीवन की जरूरत बन गया है।

कंप्यूटर शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बहुत उपयोगी है । विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर शिक्षा का महत्त्व बढ़ गया है। कंप्यूटर सीखकर वे आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं । कंप्यूटर का प्रशिक्षण नौजवानों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है । यह देश की आर्थिक उन्नति में भी बहुत योगदान देता है। भारत के कंप्यूटर विशेषज्ञों की माँग दुनिया भर में हो रही है । अब कंप्यूटर घर-घर की आवश्यक वस्तु बनता जा रहा है । वह दिन दूर नहीं जब कंप्यूटर रेडियो और टेलीविजन की तरह प्रत्येक घर की जरूरी वस्तु बन जाएगा।

Leave a Reply