बस में छूटे अपने सामान के बारे में बताते हुए दिल्ली परिवहन के प्रबंध अधिकारी को पत्र द्वारा सूचना दीजिए।
सेवा में
प्रबंध अधिकारी
दिल्ली परिवहन निगम
कश्मीरी गेट डिपो
दिल्ली-110 006
विषय : बस में छूटे सामान के बारे में जानकारी।
महोदय
निवेदन है कि मैंने कल दिनांक 5-10-20……. को प्रात: 8 बजकर कुछ मिनट पर कश्मीरी गेट से नोएडा जाने वाली बस पकड़ी थी। बारिश का मौसम था। मेरे पास छाता न होने के कारण मैं भीग गया था। बस में भीड़ भी काफी थी। बस में बैठने की जगह न होने के कारण मैंने अपना ब्रीफकेस बस में ऊपर बने रेक पर रख दिया था। अपने गीले कपड़ों को झाड़ने में इतना मगन हो गया कि यह जान भी नहीं पाया कि मेरा स्टॉप कब आ गया। हड़बड़ाहट में मैं मयूर विहार के अपने स्टॉप पर उतर गया और मेरा सामान बस में ही छूट गया। घर पहुँचकर मुझे मेरे ब्रीफकेस की याद आई। मेरे ब्रीफकेस में जरूरी काग़जात हैं। मेरा पासपोर्ट व डाइविंग लाइसेंस भी है। यदि वह ब्रीफकेस मुझे न मिला तो मेरा बहुत-सा काम रुक जाएगा। कृपया आप इस बारे में छानबीन करें। बस की कोई निशानी तो मुझे याद नहीं है पर इतना स्मरण है कि वह बस कश्मीरी गेट 8.15 पर पहुंची थी। बस का टिकट भी साथ भेज रहा हैं। इससे आप बस के नंबर आदि का पता लगा सकते हैं। मैंने उसकी एफ०आई०आर० भी दर्ज करा दी है। उसकी कॉपी भी आपको भेज रहा हूँ। मैं पुनः निवेदन करता हूँ कि आप अवश्य इसका पता लगाने की कोशिश करें।
धन्यवाद सहित
भवदीय
हस्ताक्षर (राहुल अग्रवाल)
10/25, ईस्ट पटेल नगर
नई दिल्ली-110012
दिनांक : 13 जून 20……