बस चालक के व्यवहार की प्रशंसा करते हुए प्रबंधक परिवहन विभाग को पत्र लिखिए।
सेवा में
क्षेत्रीय प्रबंधक
कोलकाता परिवहन निगम
उत्तरी क्षेत्र, कोलकाता ।
विषय- बस चालक का प्रशंसनीय व्यवहार
महोदय
मैं कोलकाता का एक नागरिक हैं। पिछले सोमवार कोलकाता परिवहन निगम के एक बस-चालक का आचरण देखा। उसकी दिलेरी, मानवता और कर्तव्यनिष्ठा देखकर मन गद्गद हो गया।
महोदय परिवहन निगम का यह चालक अपनी स्वाभाविक गति से सुभाष मार्ग पर बस चला रहा था कि अचानक सामने में आते हुए ट्रक और स्कूटर परस्पर टकरा गए। स्कूटर-चालक फुटबाल की भाँति उछलकर बस के सामने आ गिरा। बस रुकने की स्थिति में नहीं थी। तब भी चालक ने हिम्मत करके तेजी से स्कूटर-सवार को कुचले जाने से बचाया। इस कोशिश में बस फुटपाथ में जा लगी और ट्रक की बॉडी को छू गई। सौभाग्य से यह बस सबको बचाकर स्वयं भी बच गई। चालक की स्फूर्ति और समझदारी से यह हो सका।
बस-चालक ने नीचे उतरकर परिचालक और अन्य यात्रियों की सहायता से घायल स्कूटर-सवार को निकाला तथा हस्पताल पहुँचवाया। फिर घायल ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला और हस्पताल भेजा। सभी यात्री उसकी उदारता और हिम्मत की भूरि–भूरि प्रशंसा कर रहे थे। सचमुच वह प्रशंसा का पात्र है। मेरा सुझाव है कि ऐसे कर्मचारी को अवश्य पुरस्कृत किया जाना चाहिए उसका नाम अजीत देशवाल है। आशा है, आप इस ओर ध्यान देंगे।
भवदीय
मुकुल घोष
…… पता
दिनांक-17 सितंबर 2014