Bank Account me 5000 rupees ki rashi adhik aa gai he Bank manager ko suchna patra, “आपके बैंक खाते में गलती से 5000 रू• की राशि अधिक आ गई है बैंक अधिकारी को पत्र”

आपके बैंक खाते में गलती से 5000 रू• की राशि अधिक आ गई है। इसकी सूचना बैंक अधिकारी को दीजिए।

 

परीक्षा भवन

होशियारपुर

मार्च 16, 2015

सेवा में

प्रबंधक

बैंक ऑफ इंडिया

होशियारपुर

महोदय

निवेदन है कि अपने बचत खाता क्र. 6093 को देखने पर मुझे ज्ञात हुआ है कि उसमें दिनांक 10 मार्च, 2015 को 5000 रु. की राशि जमा की गई है। यह राशि मेरी नहीं है। कृपया इस बारे में उचित कार्यवाही करें। इस बारे में मुझे सूचित करें कि यह धनराशि किसने-कैसे जमा कराई या किसकी गलती से जमा हुई। मैं आपके द्वारा भेजे गए स्पष्टीकरण को अपने रिकॉर्ड में सुरक्षित रखना चाहता हूँ ताकि आवश्यकता पड़ने पर स्थिति स्पष्ट की जा सके।

धन्यवाद!

भवदीय

रिसाल सिंह

Leave a Reply