बड़े भाई को छोटी बहन का पत्र
1120, स्कूल रोड,
मनेन्द्रगढ़
30 अप्रैल 2008
आदरणीय बड़े भैया,
सादर प्रणाम।
आपका पत्र प्राप्त हुआ। पढ़कर प्रसन्नता हुई। आपकी द्वारा भेजी ‘प्रसिद्ध भारतीय नारियाँ’ पुस्तक मैंने आद्योपांत पढ़ी। उसमें झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती एवं कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान की जीवनी से मैं काफी प्रभावित हुई। उनका जीवन चरित्र, कार्य एवं कृतियाँ हमें देशुभक्ति की प्रेरणा देती हैं। आगे भी मैं अन्य महापुरुषों के जीवन का अध्ययन करूँगी, जिससे भविष्य में मैं उनके जीवन से कुछ शिक्षा ले सकूँ।
आदरणीय भाभीजी को सादर नमस्ते। बच्चों को प्यार।
आपकी छोटी बहन
नेहा