Badalti Shiksha Vyavastha “बदलती शिक्षा व्यवस्था ” Hindi Essay 200 Words, Best Essay, Paragraph, Anuched for Class 8, 9, 10, 12 Students.

बदलती शिक्षा व्यवस्था 

Badalti Shiksha Vyavastha

जैसे-जैसे समाज प्रगति की ओर बढ़ रहा है उसके शैक्षणिक परिवेश में भी बदलाव आ रहा है। पहले कला संकाय, वाणिज्य संकाय और विज्ञान संकाय में शिक्षा विभाजित थी। यह शिक्षा व्यक्ति को शैक्षणिक दृष्टि से तो निश्चित रूप से सबल और विद्वान् बना रही थी पर रोजगारोन्मुखी न थी। परिणामतः इस तरह की शिक्षा वर्तमान परिवेश में नकारा साबित होने लगी। साहित्य पढ़ लिया, समाज विज्ञान पढ लिया, वाणिज्य और विज्ञान विषयों की शिक्षा प्राप्त कर ली। यह शिक्षा अगर छात्र को आगे ले जाती थी या तो शिक्षक बना देती थी या फिर सरकारी गैरसरकारी मंत्रालयों में क्लर्क। आज का शैक्षणिक परिवेश रोजोगारोन्मखी होता जा रहा है। आवश्यकता इस बात की है कि इस तरह की शिक्षा दी जाए ताकि उसे पढ़कर या तो शिक्षार्थी में अपना व्यवसाय खोलने की योग्यता आ सके या विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में जाकर नौकरी कर सके। कहने का मतलब यह है कि आज यह देखा जा रहा है कि पढ़ा क्यों जाए? और पढ़ा जाए तो वह सार्थक क्यों न हो। ऐसी शिक्षा पढ़ने से क्या फायदा जिसे पढ़कर घर पर आराम करना पड़े। यही कारण है कि सरकार आज छात्रों के लिए इस तरह की व्यवस्था कर रही है जिससे छात्र तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर सके और फिर अपना रोजगार चला सके या अपने लिए व्यावसायिक केन्द्र खोल सके।

Leave a Reply