किसी सार्वजनिक अस्पताल के प्रबंध पर संतोष व्यक्त करते हुए उस अस्पताल के चिकित्साधिकारी को एक पत्र लिखिए।
सेवा में
मुख्य चिकित्साधिकारी
सफदरजंग अस्पताल
अरविंद मार्ग
नई दिल्ली-110016
विषय : आपके चिकित्सालय के प्रबंध के संबंध में।
मान्यवर
मेरे पिता जी की तबियत कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। मैंने उनका इलाज दिल्ली के कई अस्पतालों में करवाया लेकिन कोई फायदा न हुआ। पिछले सप्ताह जब मैं उन्हें आपके अस्पताल में लेकर आया तो वे जीवन से निराश हो चुके थे। लंबी बीमारी के कारण वे मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर हो चुके थे। आपके अस्पताल में दाखिला होने के बाद से लेकर एक सप्ताह के भीतर ही उनके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा। उनके गिरते मनोबल को सहारा मिला। उनके क्रियाकलापों में अंतर आने लगा।
मैं ये पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि यह सब आपके अस्पताल की देखरेख तथा आपके यहाँ काम कर रहे समर्पित डॉक्टरों के ही प्रयत्न का परिणाम है। मैंने जाना कि शारीरिक रोग को दूर करने के लिए। मानसिक रोगों को भी दूर करना अति आवश्यक होता है। आपके अस्पताल में मरीजों का दोनों रूपों से इलाज होता है। उनके आहार व औषधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। समयानुसार आवश्यक सभी वस्तुएँ यहाँ उपलब्ध कराई जाती हैं। मुझे यह लिखते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि दिल्ली में स्थित अन्य अस्पतालों की तुलना में आपके अस्पताल का प्रबंध निश्चित ही सराहनीय है। आज मेरे पिता जी को स्वास्थ्य लाभ हुआ है उसके लिए मैं आपके सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का धन्यवाद देता हूँ।
भवदीय
हस्ताक्षर माणिक वर्मा
विश्वास पार्क दिल्ली-110045
दिनांक : 13 जून, 20…