Apni Padhai ke sambandh me Mataji ko Patra “अपनी पढ़ाई के सम्बन्ध में माताजी को पत्र” Complete Hindi Letter sample.

अपनी पढ़ाई के सम्बन्ध में माताजी को पत्र

सिंधिया हाई स्कूल,

ग्वालियर

5 जनवरी 2008

पूज्यनीय माताजी,

सादर चरण स्पर्श।

आपका पत्र बहुत दिनों से प्राप्त नहीं हुआ। अतः कृपया वापिसी डाक द्वारा अपने कुशल समाचार सूचित कीजिये। मेरी पढ़ाई अच्छी तरह चल रही है। मासिक परीक्षाओं में मेरी स्थिति बहुत अच्छी रही है। गणित और अंग्रेजी विषय की प्रगति साधारण है। अन्य विषयों की पढ़ाई ठीक है। संस्कृत में कुछ कठिनाई जाती है, परंतु मैं निरंतर अभ्यास कर रहा हूँ।

पिताजी को मेरा प्रणाम कहिये और प्रिय बहन दिव्यानी को मेरी शुभकामनाएँ।

आपका स्नेहपात्र,

सौरभ

Leave a Reply