अपने क्षेत्र के पोस्टमास्टर को मनीऑर्डर प्राप्त न होने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए।
सेवा में
डाकपाल महोदय
जी०पी०ओ०
कनॉट प्लेस
नई दिल्ली
विषय : मनीऑर्डर प्राप्त न होने की शिकायत।
महोदय
निवेदन है कि कनॉट प्लेस के जी०पी०ओ० से मैंने जनवरी, 200… को पाँच हजार रुपये का धनादेश (मनीऑर्डर) श्री रमेश तिवारी, 16, बाज़ार रोड, फतेहपुर (सीकर), राजस्थान के पते पर भेजा था। बीस दिन से ऊपर हो गए हैं परंतु अभी तक न तो उक्त सज्जन को भेजा हुआ धन प्राप्त हुआ है और न ही धनादेश लौटा है। फतेहपुर (सीकर) के डाकघर से भी इस विषय में कुछ पता नहीं चला है।
मनीऑर्डर का रसीद सं० 2765 दिनांक 1-1-200… है। आपसे प्रार्थना है कि इस संबंध में आवश्यक जाँच-पड़ताल कर मुझे वास्तविक स्थिति से अवगत कराएँ तथा मेरी धनराशि वापस दिलवाने का प्रयास करें। मामले की जाँच के लिए मनीऑर्डर रसीद की फोटोस्टेट प्रति संलग्न है।
धन्यवाद सहित
भवदीय
गौतम खन्ना
21, लोदी रोड
नई दिल्ली
दिनांक : ……..

