Hindi Patra Lekhan “अंग्रेजी विषय में अपेक्षा से कम प्राप्त अंकों की पुनः जाँच के लिए शिक्षा बोर्ड के सचिव के नाम एक पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Cbse Examination.

केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के सचिव के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें अंग्रेजी विषय में अपेक्षा से कम प्राप्त अंकों की पुनः जाँच के लिए अनुरोध किया गया हो।

सेवा में

सचिव महोदय

केंद्रीय शिक्षा बोर्ड

सुप्रबालनगर

गोहाटी

विषय : मार्च-अप्रैल, 20… की परीक्षा में प्राप्त अंकों की पुनः जाँच।

महोदय

मैंने गोहाटी के पांडु विद्यालय केंद्र से मार्च, 20… को दसवीं की परीक्षा दी है। मेरा अनुक्रमांक 36672 है। घोषित परीक्षा परिणाम व प्रकाशित अंक-तालिका के अनुसार अंग्रेजी विषय के अतिरिक्त अन्य सभी विषयों में मुझे 60 प्रतिशत से ऊपर अंक मिले हैं। परंतु अंग्रेजी विषय के सामने मात्र 26 (छब्बीस) अंक दिखाए गए हैं और मुझे अनुत्तीर्ण अंकित किया गया है।

मुझे लगता है कि मेरे अंग्रेज़ी-पेपर के मूल्यांकन अथवा अंक-जोड़ में कहीं किसी स्तर पर गलती हुई है। इस संबंध में निर्धारित प्रपत्र भरकर शुल्क सहित इस आवेदन के साथ भेज रहा हूँ। कृपया नियमानुसार मेरे प्रश्न-पत्र की पुनः जाँच करवाई जाए।

सधन्यवाद

भवदीय

देबरंजन सरकार

अनुक्रमांक : 36672

दसवीं परीक्षा

दिनांक: ……

Leave a Reply