Ajit Wadekar, अजित वाडेकर– Biography, Birth, Achievements, Records, Career Info, Age, Complete Essay, Biography, Paragraph in Hindi.

अजित वाडेकर

Ajit Wadekar

 

जन्म : 1 अप्रैल, 1941 जन्मस्थान : बम्बई (महाराष्ट्र)

अजित वाडेकर क्रिकेट के ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने लगातार तीन सीरीज़ जीतीं जिनमें 2 विदेश में तथा एक भारत में खेली गई। किसी अन्य कप्तान ने लगातार दो विदेशी सीरीज़ नहीं जीती हैं। इसी कारण उन्हें ‘लकी क्रिकेटर’ कह कर भी पुकारा जाता है।

अजित वाडेकर को 1971 में वेस्टइंडीज दौरे के वक्त टीम का कप्तान बनाया गया था। वह कप्तान तब बन पाए थे जब क्रिकेट की चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में विजय मर्चेन्ट ने उन्हें अपना वोट दिया था

अजित वाडेकर का पूरा नाम अजित लक्ष्मन वाडेकर है। उनका जन्म बम्बई (महाराष्ट्र) में हुआ था। सफल कप्तान रहने के अतिरिक्त अजित बाएं हाथ के बल्लेबाज व कुशल फील्डर रहे। उनका अन्तरराष्ट्रीय कैरियर 8 वर्ष का रहा। वाडेकर ने 37 टैस्ट मैच खेले, जिनमें 2113 रन 31.07 के औसत से बनाए। उन्होंने एकमात्र शतक (143 रन) 1967-68 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध बनाया था।

चार बार अजित 90 या अधिक रन बनाकर आउट हुए, पर शतक पूरा नहीं कर सके। एक बार उन्होंने 99 रन भी बनाए।

अजित वाडेकर ने दो प्रतिष्ठित कॉलेजों -एलफिन्सटन व रूजा में शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने बम्बई विश्वविद्यालय का 1957 से 1962 तक प्रतिनिधित्व किया। वह 1961-62 में बम्बई विश्वविद्यालय टीम के कप्तान भी रहे। उन्होंने 1961-62 में एम.सी.सी. के विरुद्ध विश्वविद्यालय की संयुक्त टीम की कप्तानी भी की। विश्वविद्यालय खेलों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1958-59 में दिल्ली के विरुद्ध रहा जब उन्होंने 324 रन बनाए। इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें रणजी ट्राफा टीम में 1974-75 तक स्थान मिला रहा।। | 17 वर्षों के कैरियर में उन्होंने कल 4988 रन 57.94 के औसत से (73 मैचों में) बनाए। रणजी ट्रॉफी मैच में उनका स्कोर बहुत अच्छा रहा। उन्होंने 1966-67 के रणजी ट्रॉफी मैच में 323 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर मैसूर के विरुद्ध बनाया।

अजित ने कुल 18 दलीप ट्रॉफी मैच खेले जिनमें 6 में वह वेस्ट जोन के कप्तान रहे। उन्होंने बम्बई टीम की (5 बार कप्तानी की।

अजित ने इंग्लैंड के 1967 के दौरे पर काउंटी मैचों में 835 रन बनाए तथा टैस्ट मैचों में 242 रन बनाए जिनमें सर्वाधिक स्कोर 91 का रहा। 1967-68 में न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने एकमात्र शतक लगाया। उस दौरे पर उन्होंने 47.14 के औसत से कुल 330 रन बनाए।

उपलब्धियां :

  • अजित वाडेकर भारतीय क्रिकेट टीम के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने लगातार 3 सीरीज जीती हैं। जिनमें दो विदेशी धरती पर तथा एक भारत में जीती।
  • अजित ने 37 टैस्ट मैचों में 2113 रन 07 के औसत से बनाए हैं उन्होंने एकमात्र टैस्ट शतक न्यूज़ीलैंड में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 1967-68 में बनाया जिसमें 143 रन बनाए है उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैचों में 12 शतक लगाए।

Leave a Reply