Advantages of Electricity “बिजली से लाभ” Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph for Class 8, 9, 10, 12 Students.

बिजली से लाभ

Advantages of Electricity

बिजली विज्ञान का एक बड़ा वरदान है । आधुनिक सभ्यता बिजली पर की हुई है । यह मानव-विकास का आधार बन गया है । भाग-दौड की जिन्दगी में यह राहत देने वाली वस्तु है । यह शहरी जीवन को कायम रखने वाली चीज है । रात को दिन में बदलने वाली इस अद्भुत वस्तु पर मनुष्य को गर्व है।

मानव अपने जीवन में उजाला चाहता था । वह अंधकार पर विजय पाने की शक्ति चाहता था । इसलिए उसने प्रकृति की ओर देखा । उसने जल, हवा, कोयला, पेट्रोलियम, परमाणु आदि का प्रयोग कर बिजली बनाने के साधन बनाए । बिजली को घर-घर पहुँचाने के लिए खंभों और तारों का उपयोग किया । बिजली मिलने से उसकी शक्ति बढ़ गई । उसने बिजली की सहायता से ढेरों कार्य करने शुरू कर दिए।

बिजली ने हमारा बहुत भला किया है । इसने घरों तथा सार्वजनिक स्थानों को रोशनी से जगमगा दिया है । बिजली के बल्बों तथा ट्यूबों से प्रकाश होता है । हीटर के द्वारा ताप या ऊष्मा प्राप्त की जाती है । बिजली की शक्ति से छोटे-बड़े यंत्र चलते हैं । टी.वी., कंप्यूटर, ए.सी., फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि उपकरणों को चलाने में बिजली का प्रयोग किया जाता है।

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिजली ने क्रांति ला दी है । इसकी शक्ति से करोड़ों पुस्तकों की शीघ्र छपाई हो सकती है । समाचार-पत्र और पत्रिकाओं का प्रकाशन शीघ्र किया जा सकता है । पुस्तकों की छपाई, बाइंडिंग, कटिंग आदि सभी कार्य बिजली की मदद से होते हैं । बिजली से इलाज का काम भी आसान हो गया है । एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सी. टी. स्कैन आदि चिकित्सा यंत्रों को बिजली ही चलाती है । बिजली की सहायता से। अस्पतालों में दिन-रात काम होता है।

मनोरंजन प्रदान करने वाले सभी साधन बिजली पर टिके हए हैं। बिजली नहीं तो रेडियो, टेलीविजन, सिनेमा आदि का कोई मतलब नहीं। बिजली गुल होते ही मनोरंजन के सारे साधन अपना काम बंद कर देते हैं। बिजली के बिना समारोहों और उत्सवों की चमक फीकी पड़ जाती है।

बिजली का एक रूप बैटरी या सूखा सेल है । घड़ी, कार, बस, रेडियो, टार्च आदि में इसका खूब उपयोग होता है। जहाँ बिजली नहीं होती वहाँ बैटरी से बिजली का काम लिया जाता है । बिजली पैदा करने वाले ‘जनरेटरों’ का प्रयोग सभी प्रमुख स्थानों में किया जाता है । सामाजिक उत्सवों में जनरेटर का उपयोग आम हो गया है।

उत्पादन के कामों में बिजली के अनगिनत लाभ हैं । कारखाने, फैक्ट्रियाँ, मिल आदि उत्पादन-केद्रों की जान बिजली है । इसके साथ ही किसानों के नलकूपों के प्राण बिजली में ही बसते हैं । अनाज से भूसा अलग करने का काम अब इसी की सहायता से होता है । फल-सब्जियों को सड़ने से बचाने के लिए कोल्ड-स्टोरेज बनाए गए हैं जो बिजली से चलते हैं । लघु और कुटीर उद्योगों में बिजली के बिना काम ठप पड़ जाता है।

इस तरह बिजली आज के युग में बहुत महत्त्वपूर्ण हो गई है । लेकिन खर्च की तुलना में बिजली का उत्पादन कम है । इसलिए हमें बिजली का प्रयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए । हमें बिजली पर अपनी निर्भरता को भी | कुछ कम करना चाहिए । बिजली की बर्बादी को रोकने का पूरा प्रयास होना चाहिए । सौर-ऊर्जा, पवन ऊर्जा जैसे कभी खत्म न होने वाले ऊर्जा स्रोतों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

Leave a Reply