Acha Nibandh Kaise Likhe? Nibandh mein kya likhe? “अच्छा निबंध कैसे लिखें? निबंध में क्या लिखें?”

अच्छा निबंध कैसे लिखें? निबंध में क्या लिखें?

Acha Nibandh Kaise Likhe? Nibandh mein kya likhe?

परीक्षा में चार-पाँच विषय दिए होते हैं, उनमे से किसी एक पर आपक निबंध लिखने के लिए कहा जाता है। आप उसी विषय पर अच्छा निबंध लिख सकते हैं, जिसे आप अच्छी तरह जानते हैं। ध्यान से विचार करने पर आपको स्पष्ट हो जाएगा कि आप उनमें से किसी एक के बारे में सचमुच अधिक जानते हैं। इसी प्रकार जिस विषय के बारे में आप सचमुच अधिक जानते हैं। उसी प्रकार विषय के बारे में आपको लगता है कि कुछ नहीं जानते, और उसके बारे मे सोचने पर आपको बहुत-सी बातें याद आ जाएँगी। आपको उन्हीं विषयों पर निबंध लिखने के लिए कहा जाता है, जिसके बारे में आप जानते हैं।

सर्वप्रथम प्रश्न पत्र में दिए गए विषयों में से अपना पसंदीदा विषय चुन लीजिए, उसके पश्चात् एकाग्र होकर सोचिए। जैसे यदि आप किसी त्यौहार के विषय में लिख रहे हो तो आप चार-पाँच पंक्तियों की ऐसी रूप-रेखा बना सकते हैं। दीवाली क्या है और इसका क्या महत्व है दीवाली कब, क्यों मनाई जाती है कैसे, मनाई जाती है ये पाँच पक्ष हुए इन पाँच पक्षों का विस्तार भी हो सकता है। इसके कई उपबिन्द हो सकते है सामाजिक धार्मिक प्राकतिक ऐतिहासिक और
आर्थिक। इसी प्रकार सभी पक्षों के संबंध मे विचार कर लेने के बाद निबंध लिखना सरल हो जाता है।

आप निश्चय कर लें कि किस विषय पर क्या लिखना है। उसके बाद शांतिचित होकर ये सोचिए कि निबंध का प्रारंभ कैसे करें। एक निबंध आप कई प्रकार से लिख सकते हैं। उनमें सभी अलग-अलग दृष्टिकोण होते हैं लेकिन आपको मुख्य रूप से परीक्षा की दृष्टि से निबंध लिखने की कला सीखनी चाहिए। आपको जानना चाहिए कि परीक्षक को आपसे क्या-क्या अपेक्षाएँ हैं।

परीक्षक निम्नांकित बातें चाहते हैं:

आप जो लिखें वह स्पष्ट हो।

निबंध आप अपने मन से लिखें, पुस्तक से रटकर नहीं।

निबंध का आरंभ और अंत आकर्षक हो, वह नया हो, उससे बासीपन की बू न आए। शुरू में आपको मुश्किल लग सकता है, लेकिन सोचने पर आपको लगेगा कि यह काम कठिन नहीं है।

आपने जो बिंदु निश्चित किए हैं, प्रत्येक पर एक-एक अनुच्छेद लिखिए। बातों को छोटे और प्रभावशाली वाक्यों में गलती की संभावना कम रहती है। निबंध लिखने के बाद उसको एक बार पढ़ना चाहिए ताकि उसमें, वर्तनी और व्याकरण संबंधी गलतियाँ न रह जाएँ।

Leave a Reply