आज की बचत कल का सुख
Aaj Ki Bachat Kal Ka Sukh
बचत का आशय है-अपनी आय में से कुछ धन आगे आने वाले समय के लिए बचाकर रखना। सुखद जीवन के लिए बचत करना आवश्यक है। जीवन हमेशा एक जैसा नही रहता। कभी सुख आते हैं तो कभी दुख। कभी जवानी आती है तो कभी बुढ़ापा। जवानी का जोश बुढापे में नहीं रहता। यदि जवानी में ही कुछ धनराशि बचाकर रख ला जाए तो बुढ़ापा आराम और स्वाभिमान से कट सकता है। इसलिए समझदार लोग अपने आने वाले दिनों के लिए बचत किया करते है। बचत करना एक आदत है। जिसे बचपन में अपनी जेबखर्ची में से कुछ पैसे बचाने आते हैं, वहा जवानी में भी कुछ बचा पाएगा। इसके विपरीत जो भोग करने और गुलछरें उडाने में सबकुछ भूल जाता है, वह कितना भी विपुल सपत्ति कमा ले, खर्च उससे अधिक करेगा। कारण है-स्वभाव। इसलिए समय रहते बचत करने की आदत लगा लेना बहुत आवश्यक है।