एक ग्रामीण मेला
A Village Fair
ग्रामीण क्षेत्रों में किसी त्योहार या ऋतु परिवर्तन के अवसर पर मेलों का आयोजन किया जाता है। पिछले वर्ष मुझे मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित ग्रामीण मेला देखने का अवसर प्राप्त हुआ । मेले का दृश्य बहुत जीवंत था । यहाँ बहुत से क्रियाकलाप हो रहे थे । ग्रामीण अपनी परंपरागत पोशाक पहने सज-धज कर यहाँ एकत्रित हुए थे। ग्रामीण यहाँ साइकिल, मोटर साइकिल, बैलगाड़ी या ट्रैक्टर पर सवार होकर आए थे। कुछ लोग लोक गीत गाते हुए पैदल ही आ रहे थे। यहाँ आकर वे पवित्र सरोवर में स्नान कर पुण्य लाभ कर रहे थे। मेले में अनेक प्रकार की दुकानें थीं। चूड़ी और खाद्य-सामग्री की दुकानों पर सर्वाधिक भीड थी । चक्करदार झुलों पर बैठकर ग्रामीण मेले का पूरा आनन्द उठा रहे थे। सपैरा अपनी बीन बजा कर साँपों का प्रदर्शन कर रहा है । मदारी और जादूगर आगंतुकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे थे । आदिवासियों का नृत्य मेले का विशेष आकर्षण था । मलं का प्रत्येक दृश्य मुझे चित्ताकर्षक लगा।