Hindi Letter “Galat Saman milne ki Shikayat karte hue Patra”, “गलत सामान मिलने की शिकायत करते हुए पत्र” for Class 7, 8, 9, 10, 11 and 12 Students.

गलत सामान मिलने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए

 

व्यवस्थापक महोदय

समर प्रकाशन मंदिर

ई-2/199, शास्त्री नगर

दिल्ली-110052

7 नवंबर 200…

 

विषय-गलत सामान मिलने के संबंध में शिकायत।

 

महोदय

मैंने अपने दिनांक 6.11.200…के पत्र द्वारा आपसे कुछ पुस्तकें वी.पी.पी. द्वारा भेजने का आग्रह किया था। दिनांक 20.11.200… को मुझे वी.पी.पी. द्वारा कुछ पुस्तकें प्राप्त हुईं। मैंने वी.पी.पी. छुड़ा जी. परंतु पैकिट खोलकर देखने पर आश्चर्य हुआ कि उनमें कुछ ऐसी पुस्तकें भी भेज दी गई हैं, जिनका आर्डर नहीं दिया गया था।

जिन पुस्तकों का आर्डर नहीं दिया गया था, वे इस प्रकार हैं-

(क) ज्ञानांजलि (दीपांकर श्रीवास्तव)-3 प्रतियाँ

(ख) काव्य कुसुम (रत्नेश भार्गव)-2 प्रतियाँ

(ग) संक्षिप्त शब्दकोश (काशी नागरी प्रचारिणी)-1 प्रति

मैंने इनके स्थान पर मानक हिन्दी व्याकरण भाग-3 (विश्वेंदु) की चार प्रतियाँ, आदर्श निबंधमाला (शरद झा) की तीन प्रतियाँ और सरस कहानियाँ (आदित्य) की तीन प्रतियाँ मँगवाईं थीं।

आपसे अनुरोध है कि मुझे आर्डर की गई पुस्तकें तुरंत भिजवाने का कष्ट करें। मैं आपकी पुस्तकें आपको वापस भेज रहा हूँ।

धन्यवाद

भवदीय

जयप्रकाश

3311, बड़ा बाजार, जयपुर

Leave a Reply