Hindi Essay, Paragraph on “Police Man”, “पुलिसमैन”, Hindi Anuched, Nibandh for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

पुलिसमैन

Police Man

पुलिसमैन एक सरकारी अधिकारी है जिसका काम कानून की रक्षा करना है। वह यह कोशिश करता है कि उसके इलाके में कानून का पूरी तरह पालन हो। हमारे समाज में उसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है।

शहर के सभी हिस्सों में एक पुलिस स्टेशन होता है। प्रत्येक पुलिसमैन किसी एक पुलिस स्टेशन से जुड़ा होता है। यह उसका कर्त्तव्य है कि वह अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को हर हालत में बनाये रखे। कई बार उन्हें भीड़ को नियन्त्रित करने के लिये भी बुलाया जाता है।

कुछ पुलिसमैन को यातायात नियन्त्रित करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। उनका काम है यातायात को व्यवस्थित करना एवं यह सुनिश्चित करना कि यातायात के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं।

दुर्घटना, चोरी अथवा नुकसान की स्थिति में हमें सबसे पहले पुलिसमैन का विचार आता है। ऐसी परिस्थितियों में हमें थाने जाकर अपनी एफ. आइ. आर. (प्राथमिकी) लिखानी होती है। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस खोजबीन करती है एवं अपराधियों को पकड़ कर सजा दिलवाती है।

पुलिसमैन की कार्यावधि लम्बी होती है। उन्हें सारा दिन तैनात रहना पड़ता है। साधारण अपराधियों के अतिरिक्त पुलिस वालों को कभी-कभी आतंकवादियों से भी निपटना पड़ता है। उसे हर समय चौकन्ना और सावधान रहना पड़ता है.

पुलिसमैन हमारी एवं हमारी सम्पत्ति की रक्षा करता है। अतः समाज में उन्हें महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है।

Leave a Reply