Hindi Letter for “Pustak Vikreta se pustake mangvane ke liye patra ”, “पुस्तक विक्रेता को एक पत्र पुस्तकें मंगवाने के लिए लिखो” for class 7, 8, 9, 10, and 12.

पुस्तक विक्रेता को एक पत्र पुस्तकें मंगवाने के लिए लिखो।

Pustak Vikreta se pustake mangvane ke liye patra 

सेवा में

प्रबन्धक महोदय,

बैटर चोइस पब्लिशर्ज,

अड्डा टांडा, जालन्धर।

 

प्रिय महोदय,

कृप्या नीचे लिखी पुस्तकें बी० पी० पी० से शीघ्र भेज दें। अग्रिम राशिके रूप में आपकी सेवा में 300 रु०॥

मनीआर्डर द्वारा भेज रहा हूँ। पुस्तकें अच्छी हालत में हों और नवीन संस्करण की हों। कमीशन भी उचित काटा गया हो।

  1. बैटर चौइस अंग्रेजी गाईड 8वीं 30 प्रतियां
  2. बैटर चौइस हिन्दी गाइड 40 प्रतियां
  3. बैटर चौइस श्योरशॉट (प्रथम भाषा) 80 प्रतियां

पैकिंग अच्छी की हो ताकि माल रास्ते में खराब न हो।

भवदीय।

रमनबुक डिपो

सरहिन्द

दिनाक : 12.8.2011

Leave a Reply