Hindi Letter  “Money Order gum ho jane par Post Master ko Patra”, “मनीआर्डर गुम हो जाने की शिकायत करते हुए पोस्ट-मास्टर को पत्र” Hindi letter for Class 9, 10, Class 12 and B.A Others.

 मनीआर्डर गुम हो जाने की शिकायत करते हुए पोस्ट-मास्टर को पत्र लिखो।

सेवा में,

श्रीमान् पोस्ट-मास्टर जी,

मुख्य डाकघर,

कश्मीरी गेट, दिल्ली।

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैंने डाकघर सदर थाना से 250 रु. का मनीआर्डर 1 जुलाई। 1999 को भेजा था। उसका रसीद नम्दर पी. 4235 है। मनीआर्डर भेजे आज दी मात हो गए हैं। पिताजी का पत्र आया है कि उनके पास मनीआर्डर नहीं पहुँचा। उनका पता है—

श्री रामलाल कालरा,

गाँव व डाकखाना इन्दरी

जिला करनाल (हरियाणा)।

आपसे अनुरोध है कि इसकी छानबीन कराकर यथाशीघ्र मनीआर्डर यथा-स्थान भिजवाने की व्यवस्था करें और धन-प्राप्ति की रसीद मुझे निम्नलिखित पते पर भिजवायें।

धन्यवाद।

भवदीय,

श्यामलाल कालरा,

1428, सोहनगंज,

सब्जी मण्डी, दिल्ली।

दिनांक : 20 सितम्बर, 1998

 

Leave a Reply