Hindi Essay on “Chhatrapati Shivaji Mahara”, “छत्रपति वीर शिवाजी”, for Class 10, Class 12 ,B.A Students and Competitive Examinations.

छत्रपति वीर शिवाजी

Chhatrapati Shivaji Mahara

निबंध नंबर -: 01

मुगलों की दासता से मुक्ति दिलाने में भारत सपूत शुरवीर महापुरुषों में शिवाजी का नाम सदेव रमणीय रहेगा। जिस मुगल शासक अत्याचारी औरंगजेब भारत भूमि को रोद रहा था, उस समय सारा देश भय और त्रास से काँपता हुआ किंकर्तव्यविमूढ़ हो रहा था। चारों ओर से अशान्ति और उत्पीड़ा को क्रन्दन सुनाई। पड़ता था। सभी लोग एक-दूसरे का मुंह देख रहे थे। अतएव हिंन्दुत्व का विनाश हो रहा था और हिन्दू-स्त्रियों का सतीत्व संकटापन्नावस्था को प्राप्त हो गया था। हिन्दू धर्म के पतन को लगातार होने से बचाने के लिए किसी ऐसे शूरमा की आवश्यकता थी, जो मुगल शासक के दांत खटे कर सके। इस आवश्यकता की पूर्ति महावीर छत्रपति शिवाजी ने की थी।

महावीर शिवाजी का जन्म सन् 1627 ई. को पूना से लगभग 50 मील दूर शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। आपके पिताश्री शाहजी भोंसले बीजापुर के बादशाह के यहाँ उच्च पद पर कार्यरत थे। आपकी माता का नाम जीजाबाई था। धर्मपरायण जीजाबाई ने बालक शिवाजी के जीवन को उच्च और श्रेष्ठ बनाने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा दी। इसके लिए जीजाबाई ने बालक शिवाजी को धार्मिक पुस्तके रामायण-महाभारत की कथाओं सहित और महान्-से-महान् योद्धाओं वीर महापुरुषों की प्रेरणादायक गाधाओं को विविध प्रकार से सुनाना आरंभ कर दिया था। इससे जालक शिवाजी के अन्दर स्वाभिमान और शौर्य-उत्साह की भावना कूट-कूटकर भर गयी। बालक शिवाजी ने अपनी माताश्री जीजाबाई के प्रति अपार श्रद्धा और विश्वास की भावना पूर्णतः दिखाई, जिससे माताश्री का उत्साह बढ़ता ही गया। अत्यधिक उत्साहित और प्रेरित होने के कारण ही शिवाजी ने शशवावस्था से ही मल्ल युद्ध, भाले-बढ़े और बाण-विद्या की विविध कलाओं को सीखना आरंभ कर दिया था और अपनी मेधावी शक्ति के कारण अल्प समय में ही आप युद्ध विद्या की कला में निष्णात हो गए। शिवाजी के पौरुषपूर्ण और मानवीयता से भरे व्यक्तित्व को बनाने में आपके सद्गुरु श्री रामदास जी का महान् योगदान रहा।

छत्रपति शिवाजी के समय देश का वातावरण मुगल शासकों के आधीन होकर सर्वप्रकार से निराशा के समुद्र ऊब में चुब हो रहा था हिन्दुओं के सामने ही उनकी देय मूर्तियों का अपमान हो रहा था और वे कुछ भी कर पाने या कह पाने में असमर्थ ये शिवाजी ने हिन्दुओं की इस पतनशील दुरावस्या को गंभीरता से देखा और इसे दूर करने के लिए दृढ़ निश्चय कर लिया।

शिवाजी ने युद्ध वीर में विजय की हौसला से ही बचपनावस्था में बालकों दल बना-बनाकर कृत्रिम युद्ध आरम्भ कर दिया था। यद्यपि आपके पिताश्री शाह जी का यही प्रयास था कि आप बादशाहत में ही कोई उच्च पद पर कार्य करें, लेकिन शिवाजी के स्वतंत्र मन ने इसे स्वीकार नहीं किया। शिवाजी अपने प्रबल उत्साह से सैन्यदल बनाकर बीजापुर के टुगों पर ही धावा बोलने लगे। आपने इस प्रयास से लगभग 19 वर्ष की अल्पायु में ही अपार और अद्भुत शक्ति बढ़ा ली थी। इसी। प्रयास में शिवाजी ने लगभग दो वर्षों में ही तोरण, सिंहगढ़, पुरन्दर आदि दुर्गों पर भली प्रकार से अधिकार जमा लिया और मुगल सेना से सामना करने की हिम्मत बाँध ली। आप जब मुगलों से भीड़ रहे थे, तब आपकी शक्ति घटने लगी थी। इसलिए आप कुछ दिनों तक पहाड़ों में ही छिपे रहे और इस घटना के आधार पर आपको ‘पहाड़ी चूहा’ के नाम से सम्बोधित किया गया था। बीजापुर के शाह ने शिवाजी के पिताश्री को बन्दी बना लिया था। जिसके कारण शिवाजी ने अपनी यद्ध यात्रा में परिवर्तन करके पहले अपने पिताश्री को कैद से मुक्त लिया और इसके बाद फिर मुगल सेना से आ भिड़े थे।

बीजापुर के शाह ने शिवाजी को परास्त करने के लिए अपने सबसे बड़े योद्धा अफजल खाँ के सेनापतित्व में एक भारी सेना को भेजा। अफजल शिवाजी के पराक्रम से भली-भांति परिचित था। इसलिए वह शिवाजी का सीधा मुकाबला करने की अपेक्षा पीछे से आक्रमण करना चाहता था। वह कोई और उपाय ने देखकर शिवाजी को विश्वासघात या छलावा देकर समाप्त करना चाहता था। इसलिए उसने छदमबात। के द्वारा शिवाजी को अकेले मिलने का निमंत्रण दिया। शिवाजी के मिलने पर उसने अपनी तलवार से शिवाजी पर वार किया। कुशल योद्धा होने के कारण शिवाजी ने अफजल खाँ के तलवार के वार को बचाकर अपने वघनखा को उसके पेट में घांप दिया, जिससे अफजल खां वहीं धराशायी हो गया। इससे उत्साहित होकर ही शिवाजी ने मुगलों पर धमाके के साथ आक्रमण किया था। तत्कालीन मुगल बादशाह औरंगजेब ने शिवाजी के आक्रमण को रोकने के लिए अपने मामा शाइस्ता खाँ के नेतृत्व में बहुत भारी सेना को भेजा। शाइस्ता ने मराठा प्रदेशों को रौंद डाला। इसके बाद वह पूना पहुँच गया। शिवाजी ने अपने सैनिकों को रात के समय एक बारात में छिपाकर पूना पर आक्रमण कर दिया। शाइस्ता इस आक्रमण से डरकर भाग गया और उसका पुत्र मारा गया। इसके बाद शिवाजी ने सूरत को लुटकर करोड़ों की सम्पत्ति से अपनी राजधानी रायगढ़ को मजबूत कर लिया।

एक बार शिवाजी को औरंगजेब ने गिरफ्तार करने की नीयत से राजा जयसिंह के द्वारा अपने पास बुलवाया। यथोचित सम्मान में कमी के कारण शिवाजी के क्रोधित होने पर औरंगजेब ने आपको बन्दी बनाकर जेल में डाल दिया। शिवाजी अपनी अस्वस्थ्यता का बहाना बनाकर फिर नीरोग होने की खुशी में मिठाई बाँटते हुए मिठाई की टोकरी में बैठकर जेल से बाहर निकल गए। मुण्डन कराकर के काशी और जगन्नाथपुरी के तीर्थों का दर्शन करते हुए अपनी राजधानी रायगढ़ पहुँच गए। बाद में अपनी शक्ति का पूर्ण विस्तार करके उन्होंने कई बार मुगलों को परास्त किया। 53 वर्ष की अल्पायु में सन् 1680 में आपका निधन हो गया।

वीर शिवाजी की विलक्षण राजनीति और राज्य-प्रशासन की योग्यता से आज भी हमें गर्व हैं। हमें स्वाभिमान है कि हम ऐसे वीर पुरुषों के राष्ट्र के सच्चे नागरिक हैं, जिन्होंने हमें स्वाभिमानपूर्ण जीवन जीने की शिक्षा और प्रेरणा दी है।

निबंध नंबर -: 02

छत्रपति शिवाजी

Chatrapati Shivaji

 

छत्रपति शिवाजी एक प्रखर राष्ट्रभक्त थे। उन्होंने विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध हथियार उठाकर भारतमाता को उनसे मुक्त कराने का संकल्प लिया था। वे अपने चरित्र-बल, दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रखर राष्ट्रभक्ति के कारण ही महानता के चरम उत्कर्ष तक पहुँच पाए थे।

हिन्दू स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी का जन्म 16 अप्रैल, 1627 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। उनके पिता का नाम शाहजी भोंसले और माँ का नाम जीजाबाई था। शिवाजी के पिता शाहजी ने बचपन में ही पुत्र शिवाजी और पत्नी जीजाबाई को दादाजी कोंडदेव को लालन-पालन के लिए सौंप दिया था।

दादाजी कोंडदेव के सान्निध्य में शिवाजी का बचपन बीता। दादाजी ने पुणे के पास रहने वाले मावलों पर आधिपत्य स्थापित किया था। शिवाजी मावले युवकों के साथ पर्वतों में, घने जंगलों में तथा भयावनी गुफाओं में घूमते थे तथा वहाँ अस्त्र-शस्त्र चलाना सीखते थे। उन्होंने मावले युवकों को संगठित करके एक सेना बनाई और मुगलों के आधीन भारत को मुक्त करके स्वतंत्र राज्य स्थापित करने का स्वप्न देखने लगे।

सन् 1646 में उन्होंने बीजापुर के दुर्गपति से तोरण के दुर्ग पर अधिकार कर लिया। फिर उन्होंने बीजापुर के चाकन, कोंडाना तथा पुन्दर दुर्गों पर भी सहज रूप से अधिकार कर लिया। तत्पश्चात् बीजापुर के सुल्तान ने शिवाजी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए उनके पिता शाहजी भासले को बंदी बना लिया। फिर शिवाजी ने अपने पिता को मुक्त कराने के लिए बीजापुर के सुल्तान को बंगलौर और कोंडाना के दुर्ग वापस देकर संधि कर ली। इस संधि के बाद भी शिवाजी के राज्य का विस्तार निरतर होता रहा और उन्होंने अपने पराक्रम तथा शौर्य के बल पर हिन्दू साम्राज्य की स्थापना का संकल्प पूरा किया।

सन 1074 में शिवाजी का राज्याभिषेक किया गया तथा उन्हें छत्रपति की उपाधि से सम्मानित किया गया। शिवाजी न केवल कुशल प्रशासक थे अपितु वे कूटनीतिज्ञ एवं राजनीतिज्ञ भी थे। उन्होंने अपनी छापामार युद्धनीति के कारण ही मुगल साम्राज्य के छक्के छुड़ा दिए थे और बेराम खां को भागने पर विवश कर दिया था तथा अफज़ल खाँ को मौत के घाट उतार दिया था।

सर्वविदित है कि जब औरंगजेब ने शिवाजी को बड़ी चालाकी से अपने दरबार में आमंत्रित करके कैद कर लिया, तो शिवाजी बटी होशियारी से टोकरी में बैठकर पुत्र सहित वहाँ से भाग निकले थे।

छत्रपति शिवाजी की धार्मिक नीति बड़ी उदार थी। जहाँ भी वे यह करने गए वहाँ न तो किसी मस्जिद को उन्होंने क्षति पहुँचाई और न ही कभी किसी नारी का अपमान किया। विशाल साम्राज्य के संस्थापक होने के बावजूद शिवाजी को रत्ती भर भी मोह नहीं था।

13 अप्रैल, 1680 को यह महान देशभक्त स्वर्गवासी हो गया। उनकी वीरता, उदारता, राजनीति और कूटनीति से हम सदैव प्रेरणा लेते रहेंगे।

Leave a Reply