अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर निवेदन कीजिए कि अधिक-से-अधिक खेल का सामान विद्यालय में उपलब्ध कराया जाए।
सेवा में
प्राधानाचार्य जी
कृष्णा मॉडल स्कूल
नजफगढ़, दिल्ली दिनांक :
विषय : खेल का सामान मँगवाने हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय में समुचित खेल-सामग्री उपलब्ध नहीं है। हमारे विद्यालय में लगभग 1800 विद्यार्थी हैं लेकिन साल भर में केवल 5000 रूपए का सामान ही खरीदा गया है और उसे भी हमें खेलने के लिए नहीं दिया जाता। इसी कारण हमारा विद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में दूसरे विद्यालयों से लगातार पिछड़ता चला जा रहा है। दस- कक्षा के छात्र और छात्राओं की खेल विषय में विशेष रूचि है।
मैं सभी छात्र और छात्राओं की ओर से आपसे अनुरोध करता हूँ कि इस साल कम से कम 20,000 रूपये की खेल- सामग्री जरूर खरीदी जाए और उसमें क्रिकेट और बैडमिंटन आदि का सामान पर्याप्त मात्रा में लिया जाए ताकि हमें खेलने का अवसर मिले और अपने विद्यालय को दूसरे विद्यालयों से आगे बढ़ा सकें।
आपकी इस कृपा के लिए हम सभी विद्यार्थी आपके आभारी रहेंगे ।
धन्यवाद सहित
आपका आज्ञाकारी शिष्य
विकास मोहन
दसवीं ‘ब’