हिंदी में लिखे सार्वजनिक सूचना पट्टों पर अशुद्ध हिंदी देखने को मिलती है। इस ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए उदाहरण देते हुए संपादक के नाम एक पत्र लिखिए।
विजय कुमार झा,
समाजसेवी
रानी बाजार
कतरासगढ़, धनबाद,
झारखंड।
दिनांक : 21 अगस्त, 20xx
सेवा में
संपादक
दैनिक जागरण, धनबाद।
विषयः सार्वजनिक सूचना पट्टों पर अशुद्ध हिंदी का प्रयोग।
महोदय,
मैं आपके लोकप्रिय दैनिक समाचार-पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूँ कि सार्वजनिक सूचना पट्टों पर अशुद्ध हिंदी लिखी जाती है। इसे देखकर मन को भारी कष्ट के साथ खिन्नता भी होती है। ये सार्वजनिक सूचना-पट्ट आम जनता के लिए लगाए जाते हैं। इन पर अशुद्ध भाषा का प्रयोग लोगों को गलत हिंदी का प्रयोग सिखाता है। अतः मेरा निवेदन है कि सूचना पट्टों पर लिखते समय वर्तनी की शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जो गलत नाम लिखे हैं उनको त्वरित सही करवाया जाए। हिंदी का अपमान देश का अपमान है।
धन्यवाद सहित
भवदीय
विजय कुमार झा