10 Lines on Sivaji Ganesan (Indian Actor) “शिवाजी गणेशन” Complete Biography in Hindi.

शिवाजी गणेशन

Sivaji Ganesan

(Indian Actor)

जन्म: 1 अक्टूबर 1928, विलुप्पुरम
मृत्यु: 21 जुलाई 2001 (उम्र 72 वर्ष), चेन्नई

  1. शिवाजी गणेशन का असली नाम विल्लुपुरम चित्रिदा गणेशन है।
  2. उन्होंने छः वर्ष की आयु में ही नाटक कम्पनी में काम करने के लिए घर छोड़ दिया था ।
  3. उन्होंने नाट्य संस्था सरस्वती गणसभा में अभिनेता के रूप में अपना कैरियर शुरू किया।
  4. रंगमंच से फिल्मों में उनका प्रवेश सन् 1952 में हुआ।’पराशक्ति’ फिल्म से शुरूआत करके उन्होंने लगभग 263 तमिल, नौ तेलुगु, दो कन्नड़ और एक हिन्दी फिल्म में काम किया । वे संवाद अदायगी के लिए विशेष रूप से पसंद किए जाते थे।
  5. अपनी विशिष्ट अभिनय शैली के कारण उन्हें देश-विदेश में निरंतर सम्मानित किया जाता रहा । मिस्र के राष्ट्रपति जनरल नासिर ने सन् 1960 में कैरो अफ्रोएशियन फिल्म समारोह में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया ।
  6. अमेरिका के राष्ट्रपति कैनेडी ने उन्हें विशेष आमंत्रण दिया था । सन् 1954-64 के बीच उन्हें 19 क्षेत्रीय अवार्ड मिले । सन् 1966 में पद्म-श्री तथा 1984 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया ।
  7. राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए । सन् 1996 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया ।
  8. शिवाजी गणेशन राजनीति में भी सक्रिय रहे। वे द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के प्रचारक रहे।
  9. बाद में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए ।
  10. सन् 1988 में उन्होंने अपना पृथक क्षेत्रीय दल गठित कर लिया जिसे 1990 में जनता दल में विलीन कर दिया गया ।

Leave a Reply