शबाना आजमी
Shabana Azmi
(Indian actress)
जन्म: 18 सितंबर 1950 (आयु 73 वर्ष), हैदराबाद
- प्रसिद्ध शायर व गीतकार कैफी आजमी और जानी-मानी रंगकर्मी शौकत आजमी के घर जन्मी शबाना को शुरू से ही कलात्मक और स्वतंत्र वातावरण मिला।
- बी.ए. करने के बाद पूना के फिल्म संस्थान से अभिनय का प्रशिक्षण लिया ।
- उन्होंने जावेद अख्तर से विवाह किया है।
- उन्होंने कैमरे का सामना पहली बार फिल्म ‘अंकुर’ के लिए किया ।
- उन्होंने निशांत’, ‘मंडी’, ‘पार’, ‘सती’, ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘फायर’, ‘द गॉड मदर’ जैसी सफल कला एवं व्यावसायिक फिल्मों में काम किया है।
- उन्होंने कुछ विदेशी फिल्मों में भी काम किया है।
- इसके साथ-साथ वह लगातार रंगमंच से जुड़ी रहीं।
- उनकी पहली ही फिल्म पर उन्हें ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ।
- उनको फिल्म फेयर, सोवियत भूमि नेहरू अवार्ड, शिकागो फिल्म पुरस्कार, पद्मश्री आदि से सम्मानित किया जा चुका है।
- वह राज्यसभा की सदस्य भी मनोनीत हुई हैं।