वी. शांताराम
V. Shantaram (Filmmaker)
जन्म: 18 नवंबर 1901, कोल्हापुर
निधन: 30 अक्टूबर 1990 (आयु 88 वर्ष), मुंबई
- वी. शांताराम लोकप्रिय अभिनेता और कुशल निर्देशक थे ।
- उन्होंने एक लंबा फिल्मी जीवन जिया।
- सन् 1921 में ‘रुक्मणी हरण’ में कृष्ण की भूमिका से उन्होंने अपने फिल्मजीवन की शुरूआत की।
- उन्होंने फिल्म विधा के हर रंग का गहरा अध्ययन किया।
- ‘डॉ० कोटनीस की अमर कहानी’ और ‘दो आँखें बारह हाथ’ उनकी चर्चित फिल्में हैं ।
- अपनी फिल्मों का निर्देशन वे स्वयं करना पसंद करते थे । लगभग 50 फिल्मों का निर्देशन और 95 फिल्मों का निर्माण किया ।
- उनकी प्रत्येक फिल्म मानवता के प्रति प्रेम-भावना का आदर्श प्रस्तुत करती थी ।
- उन्होंने प्रभात फिल्म कंपनी, पूना की स्थापना की ।
- उन्हें फिल्म जगत का सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ दिया गया ।
- सन् 1990 में उनकी मृत्यु हो गई।