डॉ० वर्गीज कुरियन
Dr Verghese Kurien
जन्म: 26 नवंबर 1921, कोझिकोड
निधन: 9 सितंबर 2012, मुलजीभाई पटेल यूरोलॉजिकल हॉस्पिटल, नडियाद
- डॉ० वर्गीज कुरियन को भारत में श्वेत क्रांति का जनक कहा जाता है।
- उन्होंने महाराष्ट्र के 60 लाख किसानों की कोआपरेटिव सोसाइटियाँ बनाईं,
- जो प्रतिदिन तीस लाख टन दूध सप्लाई करती हैं ।
- इसी को ‘ऑपरेशन फ्लड’ या दुग्ध क्रांति का नाम दिया गया ।
- इन कार्यों के लिए उन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
- उन्हें विश्व खाद्य पुरस्कार एवं सन् 1963 में मैगसासे पुरस्कार से सम्मानित किया जा चका है।