राहुल सांकृत्यायन
Rahul Sankrityayan
भारतीय लेखक
जन्म: 9 अप्रैल 1893, पंदाहा
निधन: 14 अप्रैल 1963, दार्जिलिंग
- राहुल सांकृत्यायन हिन्दी जगत के घुमक्कड़ साहित्यकार के रूप में प्रसिद्ध थे ।
- उनका असली नाम केदार पाण्डे था ।
- पिता का नाम गोवर्धन पाण्डे और माँ का कलावंती था ।
- बचपन से ही वे घुमक्कड़ प्रवृति के थे।
- 17 वर्ष की आयु में ही वे हिमालय की सैर को निकल पड़े।
- लौटकर बनारस आए और साधु बनकर संस्कृत पढ़ने लगे।
- राहुलजी स्वतंत्रता आंदोलन में भी सक्रिय रहे। वे अनेक बार जेल गए।
- उन्होंने अपनी देश-विदेश की यात्राओं के दौरान प्रसिद्ध ग्रंथों का अध्ययन और खोज कार्य जारी रखा । उ
- न्होंने ‘बाइसवीं सदी’, राजस्थानी रनिवास, बहुरंगी मधुपुरी, जय यौधेय, दिवोदास, वोल्गा से गंगा आदि लगभग एक सौ पच्चीस ग्रंथ लिखे ।
- सन् 1963 में उनका निधन हो गया ।