10 Lines on “Yashpal” (Writer) “यशपाल” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

यशपाल

Yashpal

लेखक

जन्म : 3 दिसंबर 1903, फिरोजपुर
निधन: 26 दिसंबर 1976, भारत

  1. क्रांतिकारी लेखक यशपाल का जन्म हीरालाल के घर हुआ। उनकी माता प्रेम देवी छावनी की आर्य पाठशाला में पढ़ाती थीं। पर्याप्त आर्थिक साधन न होने के कारण बालक यशपाल को शिक्षा के लिए एक संबंधी के घर काशीपुर भेजा गया ।
  2. यशपाल एक हिंदी भाषा के लेखक थे, जिन्हें कभी-कभी प्रेमचंद के बाद सबसे प्रतिभाशाली लेखक माना जाता है।
  3. सन् 1921 में उन्होंने मैट्रिक तथा लाला लाजपतराय द्वारा स्थापित नेशनल कॉलेज से बी.ए. पास किया। यहाँ वे भगतसिंह, सुखदेव जैसे क्रांतिकारियों के साथ हो गए।
  4. उन्होंने लाहौर में बम बनाए। लार्ड इरविन की गाड़ी को बम से उन्होंने ही उड़ाया। उन्हें कठोर कारावास की सजा हुई।
  5. सन् 1936 में रिहा होने के बाद उन्होंने ‘विप्लव’ नामक पत्रिका निकाली।
  6. उन्होंने 1976 में अपने उपन्यास, मेरी तेरी उसकी बात के लिए हिंदी भाषा साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता और पद्म भूषण के प्राप्तकर्ता भी थे।
  7. साहित्य में उनकी रुचि विद्यार्थी जीवन से ही थी। स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े होने के कारण उनकी कई कृतियों में इसकी झलक मिलती है।
  8. ‘पिंजरे की उड़ान’, ‘वो दुनिया’, ‘धर्मयुद्ध’, उत्तराधिकारी’, ‘सच बोलने की भूल’ आदि उनके कहानी-संग्रह हैं ।
  9. उनके प्रमुख उपन्यास – झूठा सच, दादा कामरेड, देशद्रोही, अप्सरा का सच व अमिता आदि हैं । उन्होंने यात्रा वृत्तांत भी लिखे हैं।
  10. 26 दिसंबर 1976में उनका निधन हो गया ।

Leave a Reply