रेलयात्रा के दौरान सामान चोरी हो जाने की सूचना देते हुए रेलवे पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए।
प्रति
पुलिस अधीक्षक
उत्तर रेलवे
नई दिल्ली
विषय : रेल यात्रा के दौरान सामान चोरी।
महोदय
गत रविवार 9 अगस्त को में दिल्ली से ‘हिमालय क्वीन’ गाड़ी से यात्रा कर रहा था। मेरे पास एक बैग और एक अटैची थी। मैं अपना सामान सीट पर रखकर शौच के लिए गया। वापस आने पर मैंने पाया कि मेरा बैग वहाँ नहीं है। उसमें मेरी सर्टिफिकेट व आवश्यक कागजात थे। इनके बिना मेरा भविष्य चौपट हो जाएगा। कृपया मेरी रिपोर्ट दर्ज करके उस पर शीघ्र कार्यवाही करने का कष्ट करें।
धन्यवाद
भवदीय क ख ग
दिनांक : 9-08-20…