Hindi Patra Lekhan “विश्वविदयालय के कुलपति के नाम पत्र लिखकर छात्र परिषद् की उपेक्षा के प्रति ध्यान दिलाने के लिए पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Examination.

स्वयं का छात्र परिषद् का महासचिव मानकर दिल्ली विश्वविदयालय के कुलपति के नाम पत्र लिखकर छात्र परिषद् की उपेक्षा के प्रति ध्यान दिलाने के लिए पत्र।

 

परीक्षा भवन

दिनांक :…….

सेवा में

कुलपति

दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली

विषय : छात्र परिषद् की उपेक्षा के संदर्भ में।

महोदय

सविनय निवेदन है कि पिछले कुछ समय से दिल्ली विश्वविदयालय व्यवस्था सभा अपने कार्यक्रमों में छात्र परिषद् के अधिकारों की अनदेखी कर छात्र परिषद् की उपेक्षा कर रही है। व्यवस्था और प्रबंधन में परिषद् के चुने हुए सदस्यों को बैठकों में नहीं बुलाया गया। महाविद्यालय में स्थानीय विद्यार्थियों को छात्रावास में स्थान दिलाने के लिए पारित प्रस्ताव पर विचार करने के लिए हुई बैठक में भी हमें शामिल नहीं किया गया। मान्यवर, जब समस्या विद्यार्थी वर्ग की है और विद्यार्थियों के चने हुए प्रतिनिधि भी समाधान समिति में न बुलाए जाएँ, तो ऐसा लगता है, मानो हमारे अधिकारों का हनन हो रहा है। आपसे निवेदन है कि इस विषय को गंभीरता से लें और विद्यार्थियों के अनावश्यक आक्रोश का कारण न बनें।

सधन्यवाद

संजय जैन

महासचिव

दिल्ली विश्वविद्यालय

Leave a Reply