Hindi Patra Lekhan “बिजली के बिल में गड़बड़ी की जानकारी देते हुए बिजली दफ़्तर के व्यावसायिक अधिकारी को पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Examination.

बिजली के बिल में गड़बड़ी की जानकारी देते हुए बिजली दफ़्तर के व्यावसायिक अधिकारी को पत्र लिखिए।

सेवा में

व्यावसायिक अधिकारी

बिजली दफ्तर

सरिता विहार

दिल्ली

विषय : बिजली के बिल में गड़बड़ी के संबंध में।

महोदय

नम्र निवेदन है कि इस माह मेरा बिजली का बिल 1,610.00 रु० आया है। इसमें वर्तमान माह के 716.36 रु० तथा एरियर 902.78 रु० लिखे हैं। जबकि गत माह मैं अपना बिल 902.78 रु० का जमा करवा चुका हूँ। इस बिल के भुगतान की रसीद (बिल पर लगी मोहर) मेरे पास है। इसकी फोटो प्रतिलिपि मैं इस पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूँ। अत: मेरी समस्या का समाधान करने के लिए मामले की छानबीन करें, जिसमें मैं वर्तमान बिल का भुगतान यथासमय कर सकूँ।

सधन्यवाद

भवदीय

विनोद कुमार शर्मा

सी-33, सरिता विहार

नई दिल्ली

दिनांक : ………….

संलग्न-फरवरी मास के बिल की रसीद।

Leave a Reply