Hindi Patra Lekhan “नगर विकास प्राधिकरण के सचिव को अपनी कॉलोनी के पार्क के विकास के लिए पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Cbse Examination.

अपने नगर विकास प्राधिकरण के सचिव को अपनी कॉलोनी के पार्क के विकास के लिए पत्र लिखिए।

सेवा में

नगर विकास प्राधिकरण

नई दिल्ली

विषय : क०ख०ग कॉलोनी का पार्क विकसित करने हेतु।

महोदय

मैं क०ख०ग कॉलोनी का निवासी हूँ। जब यह कॉलोनी बनी उस समय नक्शे में यह दिखाया गया था कि यहाँ एक सुंदर पार्क बनेगा। कॉलोनी में प्राधिकरण की ओर से पार्क के लिए जगह भी छोड़ी गई है। लेकिन दस साल बीत जाने पर भी यहाँ कोई पार्क नहीं बना है। पार्क की उस जगह का आजकल बुरा हाल है। लोगों ने अपने-अपने घर के सामने उस पार्क में कूड़ेदान बना लिए हैं। बाहर से आकर मवेशी वहाँ गंदगी फैलाते रहते हैं। यही नहीं कुछ लोगों ने पार्क में अपनी झुग्गियाँ भी डाली हैं तथा वहाँ डेरा ही जमा लिया है। सारी कॉलोनी उस पार्क की जगह में फैली गंदगी के कारण परेशान है। चारों ओर बदबू के अलावा और कुछ भी नहीं है। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपा करके आप उस पार्क को विकसित कराएँ। अपने कर्मचारी भेजकर तुरंत सभी कूड़ेदान उठवाएँ तथा पुलिस अधिकारियों को कहकर वहाँ डेरा जमाए हुए लोगों को हटवाने की कृपा करें। पार्क के चारों ओर काँटों वाली बाड़ लगवाएँ तथा पेड़-पौधे उगाएं। हम सभी कॉलोनीवासी हर प्रकार से सहयोग करने को तैयार हैं। आशा है आप इस ओर ध्यान देंगे तथा इस दिशा में अविलंब आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

भवदीय

रामेश्वर चंद्र निगम

सचिव, क०ख०ग कॉलोनी

नई दिल्ली

दिनांक : 24 जनवरी 20….

Leave a Reply